Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barabanki News : बाराबंकी में दुकान की सीढ़ी में करंट की चपेट में आने से दो की मौत, इंटरनल वायरिंग हो गई शार्ट

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 06:29 PM (IST)

    Electric Current in Shop Staircase संजय की शालू स्टूडियो के नाम से दुकान है। महादेवा मेला के दौरान लाईचना व मूंगफली आदि की भी दुकान लगाते हैं। गुलरिया निवासी हौसिला प्रसाद इनके सहयोगी थे। रविवार को उनकी दुकान में लगी लोहे की सीढ़ी में अचानक करंट उतर आने से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।

    Hero Image
    करंट की चपेट में आने से दो दुकानदार समेत दो की मौत

    संवादसूत्र, जागरण, बाराबंकी : गणेशपुर में लोधेश्वर महादेवा मंदिर पुलिस चौकी के निकट एक दुकान में लगे लोहे के जीने में उतरे करंट से दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर तहसीलदार विपुल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर मृतकों के परिवारजनों को सहायता राशि के तौर पर मुआवजा प्रदान किया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने बताया कि मंदिर परिसर के बाहर यह घटना घटित हुई है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    मार्केट के बाहर गोबरहा गांव निवासी संजय की शालू स्टूडियो के नाम से दुकान है। महादेवा मेला के दौरान लाई,चना व मूंगफली आदि की भी दुकान लगाते हैं। गुलरिया निवासी हौसिला प्रसाद इनके सहयोगी थे। रविवार को उनकी दुकान में लगी लोहे की सीढ़ी में अचानक करंट उतर आने से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। दोपहर तेज बारिश के दौरान जमीन पर पानी भर गया।

    संजय पानी से बचने के लिए जीना पकड़ कर ऊपर जाने लगे, तभी उन्हें करंट लग गया। पास में खड़े हौसिला उन्हें छुड़ाने दौड़े तो वह भी चपेट में आ गए। दोनों को करंट की चपेट में देखकर वहां मौजूद संजय के साले दिलीप ने प्लास्टिक के स्टूल से इनको छुड़ाने की कोशिश की। हौसिला तो छूट गए, लेकिन संजय नहीं छूट पाए।

    इसके बाद लाइन कटवाई गई। तब जाकर लोग दोनों को वहां से लेकर सीएचसी रामनगर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। रामनगर डिवीजन के अधिशाषी अभियंता खालिद सिद्दीकी का कहना है कि दुकान की इंटरनल वायरिंग शार्ट होने से करंट उतरा है। जांच करवाई जा रही है। पास के बिजली पोल में पालीथिन भी बंधी थी।