Barabanki News : दो करोड़ के लालच में घर में घुस गए डकैत, अंदर थीं केवल महिलाएं- इसके बाद जो हुआ; पुलिस भी रह गई हैरान
जांच में पता चला कि वारदात के समय बदमाशों के कई साथी बाहर भी खड़े थे। डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पीड़ित परिवार के शोर मचाने पर भागने लगे और हड़बड़ाहट में एक बाइक छाेड़कर भाग गए। मामले में पुलिस ने वारदात के एक दिन बाद डकैती का मुकदमा दर्ज किया था क्योंकि पुलिस पहले वारदात को संदिग्ध मान रही थी।
संवादसूत्र जागरण, बाराबंकी : दिनदहाड़े घर में घुसकर डाका डालने वाले सात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए कानपुर, लखनऊ और बाराबंकी के बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटी गई नकदी, लूट में प्रयुक्त बाइक व तमंचा बरामद किया है। न्यायालय में पेश किए गए आरोपितों को जेल भेजा गया है।
सतरिख थाना के ग्राम भिटाैलीकला निवासी हंसराज की प्लाईवुड की फैक्ट्री है। उनके मकान में 17 मई की दोपहर करीब एक बजे दो बाइकाें पर सवार होकर आए तीन सशस्त्र बदमाश अंदर घुस आए। उस समय हसंराज की पत्नी, दो भाभियां और मां आदि मौजूद थे। उन पर हमला कर बदमाश घर से 40 हजार रुपये लूट गए थे।
जांच में पता चला कि वारदात के समय बदमाशों के कई साथी बाहर भी खड़े थे। डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पीड़ित परिवार के शोर मचाने पर भागने लगे और हड़बड़ाहट में एक बाइक छाेड़कर भाग गए। मामले में पुलिस ने वारदात के एक दिन बाद डकैती का मुकदमा दर्ज किया था, क्योंकि पुलिस पहले वारदात को संदिग्ध मान रही थी। बाद में तफ्तीश के दौरान वारदात सही पाई और दूसरे दिन मुकदमा दर्ज कर सात डकैतों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपितों में सतरिख थाना के ग्राम भिटौली कला निवासी मुनीम उर्फ मनीष यादव, लखनऊ के सआदतगंज थाना अंतर्गत निवासी सुल्तान अहमद, कोतवाली नगर के रुस्तमपुरवा मजरे खसपरिया निवासी हरीराम रावत, कानपुर के थाना गोविंदनगर के दबौली निवासी सुमित कुमार श्रीवास्तव, यश गुप्ता, बर्रा थाना के रविदास पुरम निवासी राजीव कुमार (हालपता बारादेवी नटवर टोला थाना जूही जनपद कानपुर नगर) और लखनऊ के कृष्णा नगर थाना के मानस नगर निवासी अविनाश कुमार शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 35 हजार रुपये, तीन बाइक, दो तमंचा व कारतूस बरामद किया है। बदमाशों ने वारदात की बात भी स्वीकार की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।