Deva Mela 2022: शहनाइयों की मधुर ध्वनि के बीच देवा मेला का शुभारंभ आज, देखें क्या रहेगा खास
Deva Mela 2022 उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हर साल लगने वाला देवा मेला इस बार राजकीय शोक की वजह से दो दिन देर से शुरू हो रहा है। सुप्रसिद्ध गायक मीका सिंह चिंकी-मिंकी निजामी बंधु और अवधी गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी के कार्यक्रम से सांस्कृतिक संध्या सजेगी।
By Deepak MishraEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 13 Oct 2022 06:54 AM (IST)
बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के वालिद सैय्यद कुर्बान अली शाह की याद में लगने वाले दस दिवसीय देवा मेला का शुभारंभ आज होगा। डीएम अविनाश कुमार की धर्मपत्नी प्रीती सिंह शहनाइयों और पीएससी बैंड की मधुर ध्वनि के बीच फीता काटकर शुभारंभ करेंगी। शांति के प्रतीक कबूतर भी उड़ाए जाएंगे। राजकीय शोक के चलते इस बार मेला निर्धारित तिथि से दो दिन बाद प्रारंभ हो रहा है।
मेले में कवि सम्मेलन, मुशायरा जैसे पारंपरिक कार्यक्रमों के साथ ही सुप्रसिद्ध गायक मीका सिंह, चिंकी-मिंकी, निजामी बंधु और अवधी गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी के कार्यक्रम से सांस्कृतिक संध्या सजेगी। इसके अलावा मानस कार्यक्रम में भजन गायक रविंद्र जैन के शिष्य, पंडित प्रेम प्रकाश दुबे के भजन तथा फूलों की होली व उमाशंकर महाराज द्वारा साईं भजन प्रस्तुत किया जाएगा।
सुचिता पांडेय का गीत-माला तथा यायावर रंग मंडल का हास्य नाटक ‘सब गोलमाल है’ एवं निधि श्रीवास्तव एवं उनके ग्रुप द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। नृत्यांजलि फाउंडेशन की प्रस्तुति कथक संध्या के साथ मेले का समापन होगा। काफी स्थानीय कलाकार भी अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। मेले में दंगल, हाकी, बैडमिंटन, वालीबाल का आयोजन भी होगा। विभिन्न प्रांतों और जिलों के प्रसिद्ध सामानों के अलावा घरेलू जरूरत के सामानों के भी बाजार सजेंगे। लंपी के चलते गाय-भैंस बाजार इस बार स्थगित है। वहीं, गधा बाजार में जानवरों की खरीद -बिक्री जारी है।
लखनऊ से 40 तो बाराबंकी में चलेंगी 45 बसें
देवा मेला में आने और जाने वालों को बेहतर परिवहन सुविधा देने के लिए निगम ने पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बाराबंकी में देवा मेला के लिए 45 बसें चलेंगी। वहीं, लखनऊ से आने वालों के लिए 40 बसों का संचालन होगा। हालांकि, देवा बस अड्डे पर अब भी बारिश का पानी भर है।देवा मेला के दौरान प्रतिदिन हजारों लोग आते हैं। प्रशासन की ओर से आने जाने वालों की परिवहन सेवा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
हमेशा की तरह लखनऊ से देवा मेला के लिए इस बार भी मेला स्पेशल बसें संचालित होंगी। लखनऊ स्थित अवध, कैसरबाग व आलमबाग और चारबाग बस अड्डों से दस-दस बसें देवा तक चलेंगी। एसआरएम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बाराबंकी की ओर से देवा बस अड्डे तक कुल 29 बसें संचालित होंगी और फतेहपुर की ओर से आने वाली बसें 16 होंगी, जिनसे लोग देवा आ और जा सकेंगे। यही नहीं, जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसों को भी चलाया जाएगा। देवा मेला के दौरान संचालित होने वाले बस अड्डे में बारिश का पानी भरा है, जिसे निकालने के लिए इंजन लगाए गए हैं। जल्द ही बस अड्डा पूरी तरह से संचालित होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।