यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर, जिला मजिस्ट्रेट ने अफसरों को सौंपी चुनाव की कमान
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां हो रही हैं। जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार झा ने अफसरों को चुनाव की कमान सौंप दी है। सीडीओ एकता सिंह को मुख्य जिम्मेदारी दी गई है। वह मतदान मतगणना कार्मिक और माइक्रो आब्जर्वर व्यवस्था की देखेंगी। सहायक के तौर पर डीडीओ पीडी डीपीओ बीएसए और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एनआइसी) रहेंगे। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीएम अरुण कुमार सिंह को दी गई।
संवादसूत्र, बाराबंकी। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां हो रही हैं। जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार झा ने अफसरों को चुनाव की कमान सौंप दी है। सीडीओ एकता सिंह को मुख्य जिम्मेदारी दी गई है। वह मतदान, मतगणना कार्मिक और माइक्रो आब्जर्वर व्यवस्था की देखेंगी।
सहायक के तौर पर डीडीओ, पीडी, डीपीओ, बीएसए और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एनआइसी) रहेंगे। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीएम अरुण कुमार सिंह को दी गई।
अपर प्रभारी के तौर पर समस्त एसडीएम व सीओ रहेंगे। चुनाव में हल्के और भारी वाहनों के प्रबंध व ईंधन की व्यवस्था के प्रभारी अपर जिलाधिकारी न्यायिक होंगे। अपर प्रभारी एआरटीओ अंकिता शुक्ला, एआरटीओ प्रवर्तन, डीएसओ, एआरएम को बनाया गया है।
उप चकबंदी अधिकारी को बनाया गया मतपत्र व्यवस्था प्रभारी
जिलाधिकारी ने मतपत्र व्यवस्था का प्रभारी उप चकबंदी अधिकारी को बनाया है, अपर प्रभारी बंदोबस्त अधिकारी होंगे। प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सीडीओ को दी गई है। सहायक में डीडीओ, उपायुक्त मनरेगा, बीएसए, जिला सेवायोजन अधिकारी व प्रवक्ता रहेंगे।
टेंट, फर्नीचर, बैरिकेडिंग, साउंड एवं विद्युत व्यवस्था में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण खंड तीन, सहायक अभियंता, अधिशाषी अधिकारी बिजली खंड प्रथम, अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र लगाए गए हैं।
इसके अलावा जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने लेखन सामग्री की जिम्मेदारी उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, डीपीआरओ, जिला कृषि रक्षा अधिकारी को सौंपी है।ईवीएम, वीवीपैट की व्यवस्था की जिम्मेदारी बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, डीपीआरओ, सहायक चकबंदी अधिकारी, ई-जिला प्रबंधक को दी गई है। ईवीएम व वीवीपैट के प्रशिक्षण के लिए अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण खंड-एक सहित चार अधिकारी लगाए गए हैं।
विधानसभावार एसडीएम की ड्यूटी लगाई गई है, ये ईवीएम की चेकिंग करेंगे। मतदान पार्टी प्रस्थान तथा वापसी एडीएम, एआरटीओ प्रशासन, डीएसओ की रहेगी। मतदाता सूची व्यवस्था समस्त उपजिलाधिकारियों की रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।