नहीं हो सकी नालों की सफाई, होगा जलभराव
बाराबंकी जैदपुर में 42 हजार आबादी है। यहां के मुख्य नाला बड़ापुरा तक साफ नहीं किया गया।
बाराबंकी : नगर पंचायत जैदपुर जिले की सबसे बड़ी नगर पंचायत है। यहां पर 17 वार्ड के साथ 42 हजार आबादी निवास करती है। लेकिन मानसून के दस्तक देने के बाद कस्बे का मुख्य नाला बड़ापुरा में सफाई कार्य चालू नही किया गया है। कस्बे के कुछ छोटे नाले खरपतवार के बीच गायब हो गए हैं। मानसून आने से पहले नालों की सफाई न होने से तालाब किनारे बसे घरों में पानी प्रवेश कर गया है। मुहल्ला बड़ा पूरा के हौज तालाब में कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र गुलरिहा, मौथरी, मीनापुर, तोगापुर, जैदपुर देहात, टांड़पुरवा, गोठिया सहित कई गांवों में बारिश का पानी इस तालाब में आता है। जिसके बाद बड़ा पूरा के हौज तालाब से नाले से सीधे मुक्खिन के गांजोर तालाब और चौहट्टा के बड़ा तालाब होकर नाले के रास्ते बीबीपुर रारी में गिरता है। समय रहते अगर नालों की सफाई न कराई गई तो नालों में जमा गंदा पानी से भयंकर बीमारी फैल सकती है। लोग बोले : हुसैनगंज निवासी कुर्बान अहमद ने बताया घर पर रहने के लिए जगह का अभाव था। इसलिए मोहल्ला से कुछ दूरी पर जमीन खरीदकर घर बनवाया है। पहली ही बारिश में जल भराव के कारण हम लोगो को पानी में आना जाना पड़ रहा है। नाला की सफाई हो जाए तो समस्या का समाधान हो जाएगा। बड़ापुरा निवासी मो. सगीर ने बताया कि बड़ा नाला की सफाई अभी तक नही हुई है बारिश शुरू हो गई है। जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। कटरा निवासी मोहम्मद वसीम ने बताया बड़े नालों की सफाई मानसून आने से पहले हो जानी चाहिए लेकिन नगर पंचायत जान कर भी अनजान बना हुए है। पहली ही बारिश में नालों का कूड़ा सफाई न होने से घरो के पास आ गया था। चौराहा निवासी रहमत उल्ला ने बताया नालों की सफाई हर वर्ष कर कराई जाती है। लेकिन इस बार अभी नालों की सफाई पर नगर पंचायत प्रशासन की ओर से ध्यान नही दिया जा रहा है।
इनसेट: