सरयू नदी का फिर बढ़ने लगा जलस्तर, कई गांवों में आई बाढ़; गांव छोड़कर दूसरे इलाकों में रहने को मजबूर लोग
सरयू का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने से गांव के लोग दूसरे इलाकों में रहने को मजबूर हो गए हैं। शाम छह बजे जल स्तर खतरे के निशान 106.070 मीटर के सापेक्ष 106.376 मीटर पहुंच गया। जो खतरे के निशान से 30 सेंटी मीटर ऊपर है। शारदा व गिरजा बैराज से दो लाख 87 हजार क्यूसेक पानी और छोड़ा गया है जो रविवार को जिले की परिधि में पहुंचेगा।
संवादसूत्र, सूरतगंज, (बाराबंकी)। सरयू नदी का जलस्तर फिर बढ़ गया। तटवर्ती गांवों में पानी भरने से बाढ़ आ गई है। लोग गांवों से निकलकर तटबंध पर पहुंचने लगे हैं।
पिछले हफ्ते जल स्तर घटने के बाद लोग तटबंध पर बसे परिवार गांवों में फिर पहुंच गए थे।
इसे भी पढ़ें: यूपी के बाढ़ प्रभावित 40 जिलों के लिए सीएम योगी ने जारी किए 120 करोड़ रुपये, क्षतिग्रस्त फसलों का भी मिलेगा मुआवजा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।