Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने दिया ट्रेनों के ठहराव का आश्वासन

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को बुढ़वल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 06 Mar 2021 12:16 AM (IST)
Hero Image
पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने दिया ट्रेनों के ठहराव का आश्वासन

बाराबंकी : पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को बुढ़वल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। शाम को करीब पांच बजकर 12 मिनट पर पहुंचने के बाद उन्होंने प्लेटफार्म नंबर दो के उच्चीकरण कार्य को देखा। इसके बाद रेलवे स्टेशन के बाहर बने उल्लास पार्क का फीता काटकर लोकार्पण किया। पार्क में जिम व खेलकूद के यंत्र भी लगे हैं। यहां पर मौजूद यात्रियों ने सीतापुर, दिल्ली, पंजाब, मुंबई, बिहार व आसाम जाने वाली ट्रेनों का का ठहराव बुढ़वल स्टेशन पर किए जाने की मांग की। इस जिस पर उन्होंने ट्रेनों के ठहराव का आश्वासन दिया। इस मौके पर डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री, विधायक शरद कुमार अवस्थी, व्यापार मंडल के रविकांत पांडेय आदि मौजूद रहे। इस दौरान रेलवे यूनियन के नेताओं ने सम्मानित किया। दिया गया मांगपत्र : ट्रेनों के ठहराव को लेकर भरतलाल सिंह ने ज्ञापन दिया है। इसमें उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस, गोरखपुर लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, अवध-आसाम आदि एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किया जाए। लखनऊ से गोंडा व गोंडा से लखनऊ आवागमन के लिए सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के मध्य कोई यात्री ट्रेन न होने के कारण क्षेत्रीय यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। महादेवा तीर्थ आने वाले श्रद्धालुओं को भी ट्रेनों के ठहराव न होने से दिक्कतें आती है।

---------------

रिमझिम ट्रेनिग का संयुक्त शिक्षा निदेशक ने जायजा लिया

बाराबंकी : संयुक्त शिक्षा निदेशक विनोद सिंह ने ब्लॉक संसाधन केंद्र हैदरगढ़ का शुक्रवार को निरीक्षण किया। यहां ट्रेनिग चल रही थी। शिक्षकों से रिमझिम ट्रेनिग के माध्यम से किस प्रकार से बच्चों को बेहतर जुड़ाव खेल में किस प्रकार से शिक्षा दी जाए, इसके बारे में जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा से ब्लॉक संसाधन केंद्र की अवस्थापनाएं, सामग्री, फोटोकापी मशीन, कंप्यूटर, जनरेटर, सीसीटीवी कैमरा की बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने और बेहतर काम करने तरीके से काम करने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी व मौजूद कार्यालय स्टाफ को दिए। ब्लाक अध्यक्ष बृजेंद्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता, राजेश सिंह, रुद्रकांत, शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे।