Barabanki News: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख 42 हजार रुपये की ठगी, SP के आदेश पर केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एसपी से शिकायत की है कि आरोपी ने पहले डेढ़ लाख रुपये लिए और फिर टिकट के नाम पर 92 हजार रुपये और ले लिए लेकिन न तो बेटे को नौकरी मिली और न ही पैसे वापस मिले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संवाद सूत्र, सूरतगंज (बाराबंकी)। यूपी के बाराबंकी में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। एसपी के आदेश पर दो लाख 42 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा मोहम्मदपुर खाला थाने में लिखा गया है।
कस्बा सूरतगंज के जान मोहम्मद ने एसपी को बताया कि बहराइच जिले के कैसरगंज थाने के ग्राम टड़वा निवासी सिराज पुत्र को नौकरी दिलाने के लिए ओमान देश भेजने के नाम पर पहले डेढ़ लाख रुपये लिए। पुत्र को ओमान भेजा, लेकिन कुछ दिन बाद वह वापस आ गया।
सिराज ने मेडिकल रिपोर्ट में फेल हो जाने कारणों से वापस आने की बात कही। उसके बाद नाती मुशीर को भेजने के लिए टिकट के नाम पर फिर 92 हजार रुपए लिए थे, लेकिन नाती मुशीर को ओमान नहीं भेजा। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
टिकट के नाम पर लिए 92 हजार रुपये
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।