Move to Jagran APP

ऑनलाइन ऑर्डर की गई भैंस दे गई दगा! शख्‍स के साथ हुआ ऐसा खेल... उड़ गए होश

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक शख्‍स ने भैंस खरीदने के चक्‍कर में 40 हजार रुपये गंवा द‍िये। बुधवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरी घटना बताई और जालसाज के भेजे गए सारे विवरण दिखाए। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

By Nirankar Jaiswal Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 07 Nov 2024 11:30 AM (IST)
Hero Image
ऑनलाइन भैंस खरीदना शख्‍स का पड़ गया भारी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
संवाद सूत्र, (बाराबंकी)। ऑनलाइन खरीदारी में ठगी के तो कई मामले प्रकाश में आए हैं, लेकिन भैंस खरीद में ठगी की घटना विरले ही सामने आती है। एक व्यक्ति ऑनलाइन भैंस खरीद रहे थे, जिसके नाम पर 40 हजार रुपये ठग लिए गए।

देवा थाना के ग्राम सफीपुर निवासी रामलखन ने चार नवंबर 2024 की सुबह करीब 10 बजे मोबाइल नंबर 8757781507 पर बात की, जिस पर अरावली डेयरीफार्म के सोनू कुमार से ऑनलाइन एक भैंस 65 हजार रुपये में खरीदने का सौदा तय हुआ था। इसमें से सात हजार रुपये रामलखन से ऑनलाइन एडवांस और भैंस घर पर पहुंचाने के बाद शेष बीच धनराशि 58 हजार रुपये देने की बात कही।

व‍िश्वास में लेकर चंगुल में फंसाया

रामलखन ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन डील करने वाले आरोपित सोनू कुमार ने नाम, पता, आधार व पैन कार्ड, मोबाइल बार कोड भेजा। यही नहीं, डिलीवरी लेकर आने वाले वाहन चालक से मोबाइल नंबर 7372023853 पर बात भी कराई, जिससे रामलखन जालसाज पर विश्वास कर उसके चंगुल में फंस गया।

व‍िश्वास करके भेजता गया पैसा

इसके बाद दूसरे दिन पांच नवंबर को सोनू ने फोन किया और 16 हजार 500 रुपये दिए गए मोबाइल बार कोड पर भेजने को कहा। चूंकि, वह पूरी तरह से विश्वास कर चुका था, इसलिए उसने 16 हजार 500 रुपये सोनू को भेज दिया।  कुछ समय बाद सोनू ने फिर 16 हजार 500 रुपये मांगे तो रामलखन ने फिर भेज दिया।

ठगी का एहसास होने पर दर्ज कराई र‍िपोर्ट

इसके बाद सोनू बार-बार शेष राशि 25 हजार रुपये की मांग करने लगा। इस पर पीड़ित ने डिलीवरी पर रुपये देने की बात कही, लेकिन भैंस नहीं आई और आरोपित ने भैंस भेजने से साफ इनकार करने लगा, जिसके बाद उसको अपने साथ 40 हजार रुपये ठग लेने की जानकारी हुई। 

एसपी ने मुकदमा दर्ज करने का द‍िया आदेश

बुधवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरी घटना बताई और जालसाज के भेजे गए सारे विवरण दिखाए। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मेले में आया 23 करोड़ का भैंसा, खाता है अंडा-दूध और काजू-बादाम; सीमन निकालने के लिए रबड़ की भैंस… देखने वालों की लगी भीड़

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर मिला खोया हुआ भैंसा, मालिक ने दर्ज कराई रिपोर्ट तो पुलिस काट रही चक्कर… आठ दिन बाद फिर आएगी!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।