बनाया गया रोस्टर, कल होगा प्रमुख और बीडीसी का शपथ ग्रहण
त्रिस्तरीय चुनाव के बाद प्रधान व जिला पंचायत अध्यक्ष
बाराबंकी : त्रिस्तरीय चुनाव के बाद प्रधान व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सदस्यों का शपथ ग्रहण हो चुका है। अब तीसरे हिस्से की शपथ लेने की बारी है। क्षेत्र पंचायत प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण 20 जुलाई को होगा। इस दिन दो पाली में शपथ दिलाकर पहली बैठक आयोजित की जाएगी। पहली पाली 11 बजे और दूसरी पाली दो बजे से होगी। जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह ने बताया कि शपथ ग्रहण और बैठक कोविड के नियमों को देखते हुए की जाएगी। सभी सदस्य और अध्यक्ष मास्क लगाए रहेंगे, दो गज की दूरी बनाए रखेंगे। पहली बैठक व शपथ ग्रहण कराएंगे यह अधिकारी : विकास खंड बंकी में एसडीएम अभय कुमार पांडेय, फतेहपुर में पंकज सिंह, रामनगर में उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला, बनीकोडर में डा. जितेंद्र कटियार, सिरौलीगौसपुर में सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा, हैदरगढ़ में शालिनी प्रभाकर शपथ ग्रहण और बैठक कराएंगे। देवा में जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार, हरख में डीपीओ प्रकाश कुमार, मसौली में जल निगम के अधिशाषी अभियंता, त्रिवेदीगंज में बीएसए, सिद्धौर में भूमि संरक्षण अधिकारी, दरियाबाद में उपनिदेशक कृषि अनिल सागर, पूरेडलई में जिला समाज कल्याण अधिकारी, निदूरा में सीवीओ डा. मारकण्डेय शपथ ग्रहण करवाएंगे।
-------------