Move to Jagran APP

बनाया गया रोस्टर, कल होगा प्रमुख और बीडीसी का शपथ ग्रहण

त्रिस्तरीय चुनाव के बाद प्रधान व जिला पंचायत अध्यक्ष

By JagranEdited By: Updated: Sun, 18 Jul 2021 10:51 PM (IST)
Hero Image
बनाया गया रोस्टर, कल होगा प्रमुख और बीडीसी का शपथ ग्रहण

बाराबंकी : त्रिस्तरीय चुनाव के बाद प्रधान व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सदस्यों का शपथ ग्रहण हो चुका है। अब तीसरे हिस्से की शपथ लेने की बारी है। क्षेत्र पंचायत प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण 20 जुलाई को होगा। इस दिन दो पाली में शपथ दिलाकर पहली बैठक आयोजित की जाएगी। पहली पाली 11 बजे और दूसरी पाली दो बजे से होगी। जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह ने बताया कि शपथ ग्रहण और बैठक कोविड के नियमों को देखते हुए की जाएगी। सभी सदस्य और अध्यक्ष मास्क लगाए रहेंगे, दो गज की दूरी बनाए रखेंगे। पहली बैठक व शपथ ग्रहण कराएंगे यह अधिकारी : विकास खंड बंकी में एसडीएम अभय कुमार पांडेय, फतेहपुर में पंकज सिंह, रामनगर में उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला, बनीकोडर में डा. जितेंद्र कटियार, सिरौलीगौसपुर में सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा, हैदरगढ़ में शालिनी प्रभाकर शपथ ग्रहण और बैठक कराएंगे। देवा में जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार, हरख में डीपीओ प्रकाश कुमार, मसौली में जल निगम के अधिशाषी अभियंता, त्रिवेदीगंज में बीएसए, सिद्धौर में भूमि संरक्षण अधिकारी, दरियाबाद में उपनिदेशक कृषि अनिल सागर, पूरेडलई में जिला समाज कल्याण अधिकारी, निदूरा में सीवीओ डा. मारकण्डेय शपथ ग्रहण करवाएंगे।

-------------

फैक्ट फाइल

ब्लाक प्रमुख पद : 15

क्षेत्र पंचायत सदस्य : 1440

निर्विरोध चुने गए प्रमुख : चार

भाजपा समर्थित ब्लाक प्रमुख : 09 (दो निर्विरोध)

सपा समर्थित ब्लाक प्रमुख : 04 (दो निर्विरोध)

निर्दलीय ब्लाक प्रमुख : 02

----------------- ब्लाकवार होगा शपथ ग्रहण

ब्लाक -बीडीसी

रामनगर -90

सूरतगंज -111

फतेहपुर -112

निदूरा -114

मसौली -93

बंकी -92

देवा -100

हरख -90

दरियाबाद -86

बनीकोडर -105

पूरेडलई -66

हैदरगढ़ -93

त्रिवेदीगंज -89

सिद्धौर- 108

सिरौलीगौसपुर -91

कुल -1440

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।