ग्रामीणों को सेहतमंद बनाने में सहायक बनेगी ओपन जिम
अकबरपुर धनेठी ग्राम पंचायत में ओपन जिम स्थापित हुआ। ग्रामीण बेहतर सेहत के लिए इसका इस्तेमार कर सकेंगे।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 23 Jun 2020 10:50 PM (IST)
जैदपुर (बाराबंकी) : ओपन जिम से ग्रामीणों और उनके बच्चों की सेहत सुधरेगी। मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम ने ग्राम पंचायत में ओपन जिम स्थापित कराया है। मंगलवार को दो आइएएस अधिकारियों ने मिलकर जिम का शुभारंभ किया।
सीडीओ ने कहा कि इस जिम से बच्चों के शारीरिक विकास के साथ ही और ग्रामीणों की भी सेहत सुधरेगी। मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि युवाओं को गांव में ही व्यायाम करने का प्लेटफार्म मिला है, इससे स्वच्छ वातावरण में उनकी सेहत और चुस्त दुरूस्त होगी। ग्रामीण क्षेत्र में भी शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। सीडीओ ने पंचायत भवन में सीसीटीवी कैमरा एवं भवन परिसर में टाइल्स लगवाने के साथ ही वाईफाई व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। कायाकल्प से कराए जा रहे विद्यालय और मनरेगा से विकसित हो रहे तालाब का निरीक्षण किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्याशु पटेल भी मौजूद रहे। यह हैं जिम में व्यस्थाएं : राज्य वित्त आयोग के मद से ढाई लाख रुपये की लागत से बनवाए गए ओपन जिम में पांच उपकरण लगाए गए हैं। इसमें सेटअप बेंच, एयर स्वग, स्टेयर स्टेपर, लेग प्रेस, पुल अप व अन्य शामिल हैं। इस जिम में व्यायाम करने वाले युवाओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस मौके पर डीसी मनरेगा नरेंद्र देव द्विवेदी, उपायुक्त सुनील तिवारी, बीडीओ बंकी रामेंद्र कुशवाह, ग्राम पंचायत अधिकारी मनीष शुक्ला आदि मौजूद रहे। छात्रा ने पेश की आकृति : कक्षा 10 की छात्रा आयुषी ने हाथ से बनाई पर्यावरण से संबंधित आकृति सीडीओ को सौंपा। सीडीओ ने खूब पढ़ो का आशीर्वाद देते हुए पूछा कि पढ़कर क्या बनना चाहोगी तो छात्रा ने डॉक्टर बनने की बात कही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।