Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली बिल न जमा करने वालों की अंधेरे में कटेगी रात, इन उपकेंद्रों को 22 अगस्त से नहीं मिलेगी लाइट

    बाराबंकी में पावर कॉरपोरेशन 1100 बड़े बकायेदारों की बिजली काटेगा जिन पर 11 करोड़ से अधिक का बकाया है। पल्हरी ओबरी और बड़ेल उपकेंद्रों से जुड़े उपभोक्ताओं पर सबसे अधिक बकाया है। विभाग ने 22 अगस्त तक बकाया जमा करने का अंतिम मौका दिया है जिसके बाद बिजली काटी जाएगी और मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है।

    By Vikas Shukla Edited By: Ashish Mishra Updated: Wed, 20 Aug 2025 09:43 AM (IST)
    Hero Image
    लंबे समय से बिजली बिल जमा न करने वालों की गुल होगी बत्ती। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, बाराबंकी। पावर कारपोरेशन अब बड़े बकायेदारों की बत्ती गुल करेगा। इसकी पहल बाराबंकी डिवीजन से की गई है। दिशा निर्देश पर बिजली विभाग ने 1100 बड़े बकायेदारों को चिन्हित किया है। सभी उपकेंद्रों से जुड़े टाप 100 बकायेदारों की सूची बनाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें बाराबंकी डिवीजन के पल्हरी, ओबरी, बड़ेल सहित अन्य उपकेंद्रों से जुड़े 1100 बकायेदारों को चिन्हित किया गया है। वृहद स्तर पर अभियान चलाकर ऐसे बकायेदारों की 22 अगस्त तक बिजली काटी जाएगी। सभी उपकेंद्रों के 100-100 बकायेदारों को चिन्हित किया गया है। इन बकायेदारों पर करीब 11 करोड़ से अधिक की धनराशि बकाया है।

    पल्हरी पुराने उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं का सबसे अधिक बकाया

    बाराबंकी डिवीजन में उपकेंद्रों के 100 बड़े बकायेदारों की चिन्हित करने के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी भी शुरू हो गई है। सबसे अधिक बकाया पुराने पल्हरी उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं का है। इसके बाद दूसरे नंबर पर बड़ेल उपकेंद्र के उपभोक्ता है। तीसरे नंबर पर ओबरी पुराने उपकेंद्र के उपभोक्ताओं का बकाया है।

    इसके अलावा ओबरी न्यू उपकेंद्र, पल्हरी न्यू उपकेंद्र, बंकी उपकेंद्र, सतरिख उपकेंद्र, दुंदपुरवा उपकेंद्र, जेपीनगर, देवा उपकेंद्र, चंदौली उपकेंद्र के बड़े बकायेदारों को बिजली विभाग की ओर से चिन्हित किया गया है। कुल 11 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं का बकाय है। इसमें सरकारी विभाग शामिल नहीं है।

    बकाया जमा न होने पर होगी एफआईआर

    बिजली का बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग अब मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है। इस संबंध में बाराबंकी डिवीजन के अधिशाषी अभियंता घनश्याम त्रिपाठी का कहना है कि पावर कारपोरेशन के दिशा निर्देश पर बकायेदार उपभोक्ताओं को चिन्हित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

    समस्त उप खंड अधिकारियों व अवर अभियंताओं को बकाया न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के घरों की बिजली काटने के दिशा निर्देश मिले हैं। 22 अगस्त तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस बीच बकाया जमा करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे।