Move to Jagran APP

ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बदतर, शहर में चार घंटे बिजली गुल

रामनगर व फतेहपुर तहसील क्षेत्र में बिजली कटौती और

By JagranEdited By: Updated: Sun, 18 Jul 2021 10:51 PM (IST)
Hero Image
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बदतर, शहर में चार घंटे बिजली गुल

बाराबंकी : रामनगर व फतेहपुर तहसील क्षेत्र में बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हैं। विद्युत उपकेंद्र सूरतगंज के पांच फीडरों के 103 गांवों के बिजली उपभोक्ता इन दिनों बिजली की घंटों कटौती से परेशान हैं। इसकी शिकायत कई बार जेई और एसडीओ से कर चुके हैं। इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। इन दिनों परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं को भी काफी दिक्कत हो रही है। लोगों में बिजली कटौती को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे में 18 घंटे बिजली देने का दावा गलत साबित हो रहा है। विद्युत उपकेंद्र सूरतगंज के मोहम्मदपुर खाला, जिगनी, हेतमापुर, सूरतगंज व रानीगंज फीडर से जुड़े सैकड़ों गांवों में 24 घंटे में आठ से दस घंटे बिजली मिल रही है। बिजली के आने-जाने का समय तय नहीं है। बिजली जब आती है तो लोग लो वोल्टेज की समस्या रहती है। इससे उपकरण शोपीस बने हुए हैं। मोहम्मदपुर खाला, चंदूरा, रायपुर, बसौली, राममंडई, सूरतगंज कस्बे आदि गांव सहित अन्य जगह के बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि यदि स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे विद्युत उपकेंद्र के अधिकारियों, कर्मचारियों का घेराव करने को विवश होंगे। बिजली उपभोक्ता महीश मिश्र, विष्णुकांत मिश्र, विनय, अमित कुमार, सचिन कौशल, रोहित गुप्ता आदि बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि इधर कई दिन से कटौती बढ़ गई है। 24 घंटे में करीब 10 घंटे बिजली मिल रही है। बिजली विभाग के अधिकारी शिकायत करने पर भी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। अधीक्षण अभियंता संजीव राणा का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में अगर अवर अभियंता शिकायत का संज्ञान नहीं लेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शहर में गुल रही बिजली

शहर के पुलिस लाइन चौराहा के निकट सुंदरीकरण को लेकर बिजली लाइनों को सही कराया गया। इस दौरान शहर के मुहल्ला घोसियाना रोड, नेहरू नगर, देवा रोड, दुर्गापुरी, आनंदनगर, श्रीनगर, रफीनगर, पुलिस लाइन क्षेत्र में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। हालांकि रिमझिम बारिश के चलते उमस नहीं रही।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।