कब्रिस्तान से धर्मस्थल तक बैरिकेडिग से तनाव, पुलिस तैनात
कब्रिस्तान की भूमि से लेकर धर्मस्थल तक एक समुदाय विशेष ने पिलर लगाकर बैरिकेडिग शुरू कर दी। इसको लेकर दोनों समुदाय में तनाव हो गया।
बाराबंकी : कब्रिस्तान की भूमि से लेकर धर्मस्थल तक एक समुदाय विशेष ने पिलर लगाकर बैरिकेडिग शुरू कर दी। इसको लेकर दोनों समुदाय में तनाव हो गया। आसपास के गांव के लोगों ने पहुंचकर पिलर उखाड़कर फेंक दिया। पुलिस ने पहुचंकर मामला शांत कराया। राजस्व टीम ने पहुंच कर पैमाइश शुरू की है। दरियाबाद के तेलमा व लालगंज गांव की सीमा पर कब्रिस्तान स्थित है। यहां जाने के लिए कच्चा रास्ता है। रास्ते पर एक धर्मस्थल और उसके पीछे तालाब है। बताया जाता है कि मंगलवार की भोर कब्रिस्तान पर एक समुदाय के लोग पहुंचे और धर्मस्थल के सामने कब्रिस्तान की जमीन कहकर पिलर लगा दिए। इसका तेलमा गांव के ग्रामीणों ने विरोध किया। कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई। इस पर हूंसेपुर गांव से भी तमाम लोगों आ गए और पिलर उखाड़ फेंक दिए। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को शांत कराया और राजस्व टीम बुलाकर कब्रिस्तान की पैमाइश शुरू कराई। कोतवाल सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि कब्रिस्तान की भूमि पर बैरीकेडिग को लेकर विवाद की जानकारी मिली है। पुलिस व राजस्व टीम मौके पर है।
------------------