शराब पीकर घर पहुंचा पति, पहले पत्नी को जमकर पीटा- महिला जब इलाज करा वापस आई तो फंदे पर लटक रहा था युवक का शव
जसवंत का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो जसवंत की पत्नी राजकुमारी और उनके मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने जसवंत की पत्नी राजकुमारी और उनके मायके पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर मामले की जांच करके कार्रवाई का आश्वासन देकर अंतिम संस्कार कराया।
संवादसूत्र, जागरण, सतरिख (बाराबंकी) शराब के नशे में घर आने पर पत्नी ने टोका तो पति ने उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिससे पत्नी अचेत हो गई। अचेत पड़ी भाभी को देवर उपचार के लिए ले गया और इधर पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। उपचार कराकर पत्नी व देवर पहुंचे तो शव लटका मिला।
नशे में धुत होकर घर पहुंचा था जसवंत
सतरिख थाना के बरकत नगर गांव निवासी नत्थाराम रावत के 26 वर्षीय पुत्र जसवंत रावत नशे में धुत होकर सोमवार देर रात घर आए। पत्नी राजकुमारी ने शराब पीने का विरोध किया तो जसवंत ने उनकी पिटाई कर दी। पति की पिटाई के दौरान राजकुमारी बेहोश हो गईं। घटना के दौरान घर में मौजूद जसवंत के छोटे भाई लाला भाभी राजकुमारी को लेकर सदरपुर चौराहे स्थित एक निजी चिकित्सक गए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी स्थिति स्पष्ट
उधर, जसवंत ने घर के बाहर रखे छप्पर में गमछे से फंदा लगाकर जान दे दी। लाला जब भाभी का उपचार करवा करवाकर लौटा तो जसवंत का शव कमरे में लटक रहा था। थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि मामला पारिवारिक कलह का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।जसवंत का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो जसवंत की पत्नी राजकुमारी और उनके मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने जसवंत की पत्नी राजकुमारी और उनके मायके पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर मामले की जांच करके कार्रवाई का आश्वासन देकर अंतिम संस्कार कराया।
मृतका महिला के करीबियों तक पहुंची पुलिस की जांच
(बाराबंकी) 9 अक्टूबर की रात महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अब खुलासे के करीब पहुंच गई है। अवैध संबंध के चलते महिला की हत्या होने की बात बताई जा रही है। पुलिस जांच करीबियों तक पहुंच गई है। एक को हिरासत में लिया जा चुका है।अंसद्रा थाना के नसीपुर मजरे मंसारा गांव निवासी राम सुमिरन रावत की पत्नी संगीता नौ अक्टूबर को शाम के समय एक कार्यक्रम में गई थी। काफी देर बीतने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी तो चिंतित स्वजन ने उसकी तलाश शुरू कर दी। रात करीब 10 बजे महिला का शव घर के पीछे स्थित उड़द के खेत में पड़ा मिला था। हमलावर ने उसकी गर्दन पर किसी नुकीले धारदार औजार से ताबड़तोड़ कई प्रहार किए थे। पोस्टमार्टम में भी इसकी पुष्टि हुई है।
मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की। मोबाइल काल डिटेल के आधार पर जांच आगे बढ़ी। घटना की वजह भी सामने आने लगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।