Move to Jagran APP

Barabanki News: मंदिर के बाहर हड्डी फेंकने-जानलेवा हमले के आरोप में तीन गिरफ्तार, साध्वी के विरोध पर मचा था बवाल

बाराबंकी में एक मंदिर के बाहर हड्डी फेंकने और जानलेवा हमले के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साध्वी ने गैर-सम्प्रदाय के लोगों पर घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में केवल हमले के आरोप की पुष्टि हुई है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 13 Nov 2024 09:53 AM (IST)
Hero Image
बाराबंकी में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। जागरण
 संवाद सूत्र, जागरण, देवा (बाराबंकी)। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी बाराबंकी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मंदिर के बाहर शराब पीना और मांस पकाकर खाने का विरोध करने पर साध्वी ने गैर संप्रदाय के लोगों पर घर में घुसकर जानलेवा हमला और अभद्रता करने का आरोप लगाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस की प्रारंभिक जांच में केवल हमले के आरोप की पुष्टि हुई है।

देवा कोतवाली अंतर्गत मुख्य कस्बा में देवा-कुर्सी मार्ग पर वर्मा मार्केट के पीछे मंदिर स्थित है, जिसकी साध्वी ज्योति सिंह पुत्री बलवीर सिंह का आरोप है कि देवा मेले के दौरान कस्बा निवासी मुजीब पुत्र गुलाम दस्तगीर, पिल्लू पुत्र निसार, जुनैद व कुछ अन्य लोग साध्वी के आवास व मंदिर के सामने मीट बना रहे थे और शराब पी रहे थे। साध्वी ने मना किया तो आरोपित विवाद करने लगे।

पीड़िता ने डायल 112 पर शिकायत कर पुलिस को बुला लिया, इसी रंजिश में 11 नवंबर की शाम आरोपितों ने विवाद की नियत से मंदिर के सामने शराब पी व मीट खाकर मंदिर के सामने हड्डियां फेंक दी।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में बिल्ली उठा ले गए चोर, याद में खाना-पीना भूलीं मालकिन; जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपितों ने अभद्रता करते हुए धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की कोशिश और अभद्रता का मुकदमा दर्ज कर नामजद तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस मामले के अन्‍य पहलुओं की जांच कर रही है। जागरण


वीडियो प्रसारित कर कार्रवाई की मां

दबंगों की करतूत के बाद भुक्तभोगी ने वीडियो बनाकर पूरी घटना बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री से साधु-संतों की सुरक्षा की मांग की है।

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में दिखेगा समूह की महिलाओं का हुनर, वोकल फॉर लोकल पर जोर

यह निकला मामला

प्रभारी एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच में मंदिर के बाहर शराब पीना व मांस पकाने खाने के बाद हड्डी फेंकने व घर में घुसकर मारने की बात गलत पाई गई। महिला का कस्बा के ही फैय्याज से परिचय है और फैय्याज की विपक्षी जुनैद से किसी बात को लेकर रंजिश है।

फैय्याज महिला के साथ जुनैद के घर गया था, जहां उसकी पत्नी से विवाद के बाद आरोपितों ने ज्योति सिंह पर हमला कर दिया। अन्य सभी आरोप गलत मिले। मामले में मुकदमा लिखकर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।