Move to Jagran APP

UP Politics: सपा के दानिश अली को लेकर हमलावर हुए बृजभूषण, चुनाव के मुद्दे पर बोले- 'कौन काटेगा मेरा टिकट'

UP Politics दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली के लिए संसद में असंसदीय भाषा के प्रयोग किए जाने के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बिधूड़ी पर हुई कार्यवाही ठीक है लेकिन बसपा सांसद को भी अपने गिरहबान में झांककर देखना चाहिए। वह प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के भाषणों के बीच में रनिंग कमेंट्री करते रहते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyPublished: Sun, 24 Sep 2023 04:37 PM (IST)Updated: Mon, 25 Sep 2023 12:12 PM (IST)
दानिश अली को लेकर हमलावर हुए बृजभूषण, लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर बोले- 'कौन काटेगा मेरा टिकट'

संवाद सूत्र, बाराबंकी: कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा कि एक बार फिर वर्ष 2024 में मोदी सरकार बनने जा रही है। इसे कोई रोक नहीं सकता है। इस दौरान एक पत्रकार ने पूछा कि इंटरनेट मीडिया पर चर्चा है कि आप टिकट कट रहा है। इस पर सांसद ने कहा कि कौन मेरा टिकट काटेगा?

बृजभूषण ने पत्रकार से पूछा प्रश्न

बृजभूषण सिंह ने इस पर उल्टा ही पत्रकार से सवाल पूछ लिया कि आप काटेंगे क्या? वह रविवार को शहर स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें: Lucknow के लूलू माल से बरेली जेल में अशरफ के लिए पहुंचता था खास सामान, गुर्गे आतिन ने किए चौंकाने वाले खुलासे

दानिश अली पर हमलावर हुए बृजभूषण शरण सिंह

इसके बाद दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) की ओर से अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली के लिए संसद में असंसदीय भाषा के प्रयोग किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिधूड़ी पर हुई कार्यवाही ठीक है, लेकिन बसपा सांसद को भी अपने गिरहबान में झांककर देखना चाहिए। वह प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के भाषणों के बीच में रनिंग कमेंट्री करते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में होगा बड़ा फेरबदल, इस जिले में शुरू हुई तैयारियां


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.