गांव-गांव लगेंगे योग शिविर, छह लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य
बाराबंकी चौदह से बीस जून तक अमृत योग सप्ताह मनाया जाएगा। गांव स्तर तक योग शिविर लगाकर लोग
बाराबंकी : चौदह से बीस जून तक अमृत योग सप्ताह मनाया जाएगा। गांव स्तर तक योग शिविर लगाकर लोगों को योगाभ्यास कराया जाएगा। इसके लिए पर्यटन स्थल, नदी, तालाब, झील और ऐतिहासिक स्थलों का चुनाव किया जाएगा। आयुष कवच एप पर योगाभ्यास से संबंधित चित्र अपलोड किए जाएंगे। मंगलवार को निदूरा, उधौली और हरख में योगाभ्यास किया गया। निदूरा : राजकीय इंटर कालेज निदूरा में मंगलवार को प्रधानाचार्य डा. राम सिंह की उपस्थिति में विद्यालय के कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया। शिक्षक नीरज कुमार द्वारा विद्यार्थियों को प्राणायाम, सुखासन, दंडासन, एक पदासन, भुजंगासन का अभ्यास कराया गया। बताते चलें कि विभाग से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को देखते हुए साप्ताहिक कैलेंडर जारी किया गया है, जिसमें 14 जून से लेकर 21 जून तक योग से संबंधित क्रियाकलाप कराए जाएंगे। योग सप्ताह का उद्देश्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है। योगासन के अभ्यास के प्रथम दिन कालेज के प्रधानाचार्य डा. राम सिंह ने विद्यार्थियों को योग, जीवन में योग के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने योग की क्रिया तो हर उम्र के व्यक्ति के लिए फायदेमंद बताया।
हरख : राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हरख में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को अमृत योग महोत्सव के रूप में मनाया गया। इस मौके पर ग्रामीणों को योगाभ्यास करा कर उन्हें योग के फायदे बताए गए। ग्राम प्रधान सीमा वर्मा ने शिविर का शुभारंभ किया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. सुनील कुमार चौधरी के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हरख डा. सुरेंद्र बहादुर की अगुवाई में ग्रामीणों ने योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षक कमल किशोर श्रीवास्तव व योग सहायक कपिल कुमार ने ग्रीवा चालन, कटिचालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, कटिचक्रासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, उष्ट्रासन आदि का अभ्यास कराया।