पांच दिन से मायके में थी महिला, दामाद जी ने ससुराल पहुंचते ही कर दिया फसाद; दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस
फतेहपुर में पति ने विवाद के बाद पत्नी को कार से कुचलने की धमकी दी और दो माह के बेटे को छीनने की कोशिश की। पुलिस ने बच्चे को मां के पास पहुंचाया और केस दर्ज किया। हरदोई में महिला की संदिग्ध मौत पर पिता ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। दोनों मामलों में पुलिस जांच जारी है।
संवादसूत्र, फतेहपुर (बाराबंकी)। पांच दिन पूर्व मायके आई पत्नी के पास पहुंचे पति ने किसी बात को लेकर पिटाई कर दी और दो माह के पुत्र को जबरन लेकर भागने लगा। यही रोकने की कोशिश करने पर आरोपित ने पत्नी पर कार चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जहांगीराबाद के ग्राम पलिया मसूदपुर निवासी तसबीरून पांच दिन पूर्व फतेहपुर कोतवाली के ग्राम बल्लापुर मजरे मिठवारा स्थित मायके आई थी। शुक्रवार सुबह उसका पति मुन्ना घर पहुंचा और पत्नी को गालियां देते हुए हमलावर हो गया।
आरोप है कि इस दौरान उसने दो माह के पुत्र को छीनकर अपनी कार में बिठा लिया, पुत्र ले जाने का विरोध किया तो आरोपित ने पत्नी पर कार चढ़ाने की कोशिश की और धमकी देते हुए भाग गया। पुलिस को जानकारी होने पर बच्चे को मां को सौंप दिया। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज का जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
संदिग्ध हालात में महिला की मौत, ससुरालीजन पर आरोप
वहीं दूसरी ओर हरदोई से खबर सामने आई है कि संदिग्ध हालात में शनिवार रात तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत हो गई। पिता ने ससुरालीजन पर दहेज की मांग पूरी न होने पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया।शहर कोतवाली के ग्राम हरीपुरवा की संध्या की शादी पांच वर्ष पहले टड़ियावां के ग्राम महोनी के कमलकिशोर के साथ हुई थी।
शनिवार की शाम संध्या की संदिग्ध हालात में तबीयत बिगड़ गई। ससुरालीजन ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। चिकित्सक ने जहरीला पदार्थ खाने की आशंका व्यक्त कर उपचार शुरू किया। देर रात संध्या की मौत हो गई। सूचना पर मायके से पिता कमलेश अन्य परिवारीजन के साथ अस्पताल आ गए।
पिता ने ससुरालवालों पर लगाया आरोप
पिता कमलेश का आरोप है कि शादी में सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया था। इसके बावजूद अतिरिक्त दहेज की मांग कर ससुरालीजन बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी। वहीं ससुरालीजन ने पति से विवाद होने के चलते आत्महत्या करने की बात कही। संध्या का एक बेटा है। थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं - PM Kisan Yojana: अब सभी को नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि की किस्त, लाभ पाने के लिए फटाफट कर लें ये काम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।