Move to Jagran APP

यूपी के इस ज‍िले में फ‍िर गरजा योगी सरकार का बुलडोजर, IAS ने अपने सामने ध्वस्त करवाया अवैध न‍िर्माण

लखनऊ-अयोध्या मार्ग किनारे बड़ेल क्षेत्र में दो कंपनियों की ओर से की गई अवैध प्लॉटिंग को संयुक्त मजिस्ट्रेट आर जगत साईं ने अपने सामने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। उन्‍होंने बताया कि प्लॉटिंग स्थल पर किए गए निर्माण को ध्वस्त करने के साथ ही विधिक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। इस तरह की जितनी भी अवैध प्लॉटिंग स्थल हैं सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

By Prem Shankar Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 07 Nov 2024 12:17 PM (IST)
Hero Image
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो
संवाद सूत्र, बाराबंकी। अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध प्रशासन का अभियान एक बार फिर शुरू हुआ है। लखनऊ-अयोध्या मार्ग किनारे बड़ेल क्षेत्र में दो कंपनियों की ओर से की गई अवैध प्लॉटिंग को आईएएस संयुक्त मजिस्ट्रेट आर जगत साईं ने अपने सामने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।

इनमें से एक मामले में पांच वर्ष पहले तत्कालीन एसडीएम नवाबगंज ने ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया था, लेकिन अनुपालन नहीं किया गया। संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी मामले को दबाए रखा। संयुक्त मजिस्ट्रेट के संज्ञान में मामला आया तो बुधवार को पुलिस व राजस्व के साथ ही विनियमित क्षेत्र की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ध्वस्त कराया। इसमें एक प्लाटिंग स्थल एएफजेपी पैराडाइज इंफ्रा लिमिटेड व दूसरा समृद्धि इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड का है।

कानूनी कार्रवाई के भी द‍िए न‍िर्देश

संयुक्त मजिस्ट्रेट आर जगत साईं ने बताया कि प्लॉटिंग स्थल पर किए गए निर्माण को ध्वस्त करने के साथ ही विधिक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह की जितनी भी अवैध प्लॉटिंग स्थल हैं, सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने घर बनाने के लिए जमीन खरीदने के वाले नागरिकों से भी अपील की है कि वह यदि प्लॉट खरीद रहे हों तो उस प्लाटिंग स्थल की वैधता के बारे में तहसील परिसर स्थित विनियमित क्षेत्र कार्यालय में संपर्क कर जानकारी जरूर करें।

अवैध कब्‍जे पर एक्‍शन जारी

योगी सरकार की अवैध कब्‍जे पर कार्रवाई जारी है। इससे पहले बुधवार को भदोही के औराई तहसील क्षेत्र के अछवर गांव में चकमार्ग की भूमि पर अवैध कब्जा कर कराए गए निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। औराई तहसील व ज्ञानपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले अछवर गांव में स्थित सार्वजनिक चकमार्ग पर कुछ लोगों की ओर से पशुशाला का निर्माण करा लिया गया था। इससे आवागमन अवरूद्ध हो गया था। इसे लेकर आए दिन विवाद की भी स्थिति उत्पन्न हो रही थी। ग्रामीणों की ओर से अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। साथ ही न्यायालय में भी याचिका दाखिल की गई थी। न्यायालय के निर्देश पर बुधवार को तहसीलदार औराई सुनील कुमार के नेतृत्व में पहुंची राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की।

केड़वड़िया रेलवे क्रॉसिंग के आसपास बुलडोजर से हटवाया अतिक्रमण

इससे पहले ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर केड़वड़िया रेलवे क्रासिंग के पास मंगलवार को रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया गया था। सीनियर सेक्शन इंजीनियर माधोसिंह कार्यालय के मुख्य कार्यालय अधीक्षक अरशद खान के नेतृत्व में बुलडोजर के साथ पहुंची टीम ने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए निर्माण को हटा दिया।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में तैयार हो रही यूपी की पहली महिला पुलिस ड्रोन टीम, कानून व्यवस्था में मिलेगी मदद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।