बरेली से रेल यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके काम की; आज ये 12 ट्रेन हैं निरस्त, इन गाड़ियों के बदले गए रूट
Rail News जननायक नौचंदी समेत 12 ट्रेनें आज भी निरस्त की गई हैं। रोजा यार्ड में ब्लॉक की वजह से ये निर्णय लिया गया है। रेल यात्री ट्रेनों के निरस्त होने से परेशान है और वैकल्पिक साधन की तलाश कर रहे हैं। बरसात के कारण जिन जगहों पर ट्रेन संचालन प्रभावित था वहां आज से शुरू होने के प्रयास किए गए हैं।
जागरण संवाददाता, बरेली। शाहजहांपुर-लखनऊ खंड पर रोजा रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य हो रहा है। वहीं, रोजा-सीतापुर सिटी के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए प्रि-नॉन इंटरलाक और नान इंटरलॉक कार्य के चलते ट्रेनों का निरस्तीकरण सोमवार को भी जारी रहा। मंगलवार को भी जननायक और नौचंदी एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनें निरस्त हैं, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।
मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि जननायक एक्सप्रेस 23 जुलाई से चार अगस्त तक, 15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस चार अगस्त तक, 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस पांच अगस्त तक, वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस 23 जुलाई से चार अगस्त, प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस चार अगस्त तक निरस्त है।
ये गाड़ियां हैं निरस्त
आदित्य गुप्ता ने बताया कि सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस 23 जुलाई से पांच अगस्त तक, बरेली-रोजा मेमू ट्रेन 23 जुलाई से छह अगस्त तक, रोजा-बरेली मेमू ट्रेन पांच अगस्त तक, बालामऊ-शाहजहांपुर स्पेशल पांच अगस्त तक, शाहजहांपुर-बालामऊ स्पेशल 23 जुलाई से सात अगस्त तक, सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर स्पेशल छह अगस्त तक, शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी स्पेशल छह अगस्त तक निरस्त रहेगी। इस अवधि में कुल 60 ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में निरस्त रहेंगीं, जबकि 96 ट्रेनें प्रभावित होंगी।सोमवार को अमृतसर जनसाधारण सुपरफास्ट, लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस, काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस, प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, रोजा-बरेली मेमू ट्रेन, बालामऊ-शाहजहांपुर स्पेशल, सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर स्पेशल, शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी स्पेशल निरस्त रहीं। इससे यात्रियों को परेशानी का करना पड़ा। लखनऊ, दिल्ली और सीतापुर रूट के लिए यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा।
ये भी पढ़ेंः आगरा में नकली नोट छापने वाले गैंग का भंडाफोड़; बाजार में स्वयं सहायता समूह की मदद से चलाते थे फेक करेंसी
ये भी पढ़ेंः Weather Update: फिराेजाबाद में झमाझम बारिश, कैसा रहेगा यूपी में मानसून का मिजाज, पढ़िये आज के मौसम का हाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।