Move to Jagran APP

शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक में फंसा चालक के कमर का निचला हिस्सा, मदद के लिए डेढ़ घंटे चीखा ड्राईवर

Accident on Farrukhabad Moradabad State Highway in Shahjahanpur शाहजहांपुर में फर्रुखाबाद-मुरादाबाद राज्य राजमार्ग पर ट्रक पेड़ से टकरा गया।जिसके बाद चालक की कमर का निचला हिस्सा ट्रक में ही फंस गया।इसके बाद चालक मदद के लिए डेढ़ घंटे तक चीखता रहा।

By Ravi MishraEdited By: Updated: Sun, 21 Aug 2022 10:45 AM (IST)
Hero Image
शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक में फंसा चालक के कमर का निचला हिस्सा, मदद के लिए डेढ़ घंटे चीखा ड्राईवर
शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। Accident on Farrukhabad Moradabad State Highway in Shahjahanpur : मुजफ्फरनगर से बिस्किट लेकर बदायूं की ओर जा रहे ट्रक के चालक को झपकी आ गई जिससे ट्रक सड़क किनारे खड़े आम के पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया।चालक के कमर के नीचे का हिस्सा केबिन में फंस गया।

करीब डेढ़ घंटे से वह जिंदगी बचाने की गुहार लगा रहा है। चालक को निकालते समय एक जेसीबी का एक्सल टूट गया। पुलिस ने दो और जेसीबी मंगाकर चालक को बचाने का प्रयास शुरू किया है।

फर्रुखाबाद-मुरादाबाद राज्य राजमार्ग (Farrukhabad Moradabad State Highway) पर रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे मुजफ्फरनगर  जिले का चालक सतीश कुमार बिस्कुट लेकर मिर्जापुर की ओर जा रहा था। क्षेत्र के तारापुर गांव के सामने सतीश को झपकी आ गई, जिससे ट्रक सड़क किनारे लगे आम के पेड़ से टकरा गया। ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से सतीश का कमर के नीचे का हिस्सा उसमेे फंस गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना आठ बजकर 15 मिनट पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। चालक को निकालने का काफी देर तक प्रयास किया। इसके बाद जेसीबी (JCB) मंगवाई लेकिन उसका एक्सल टूट गया। ऐसे में दो अन्य जेसीबी मंगवाकर चालक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। डेढ़ घंटे से ट्रक में फंसे चालक की तबीयत बिगड़ती जा रही है।

पुलिसकर्मियों से लेकर मौके पर मौजूद अन्य लोगों से वह हाथ जोड़कर जिंदगी बचाने की गुहार लगा रहा है। एसओ अरविंद कुमार ने बताया कि ट्रक को काटकर चालक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।