Move to Jagran APP

Bareilly News: नाथनगरी में पले-बढ़े अभिनेता मुकेश जे भारती को दुबई में बेस्ट एक्टर का अवार्ड

अभिनेता मुकेश जे भारती को प्यार में थोड़ा ट्विस्ट ने बालीवुड आइकानिक एक्टर अवार्ड के तहत नामांकन दिलाया और आखिरकार उन्होंने यह पुरस्कार जीत अपनी प्रतिभा को साबित किया और बालीवुड में मोस्ट आइकानिक एक्टर में अपना नाम सूचीबद्ध किया।

By Aqib KhanEdited By: Updated: Thu, 30 Jun 2022 09:20 AM (IST)
Hero Image
Bareilly News: नाथनगरी में पले-बढ़े अभिनेता मुकेश जे भारती को दुबई में बेस्ट एक्टर का अवार्ड
बरेली, जागरण संवाददाता: अभिनेता मुकेश जे भारती के शानदान अभिनय और संगीतकार स्वर्गीय बप्पी लहरी के इस फिल्म में उनके जीवन के आखिरी संगीत और आवाज की वजह से 'प्यार में थोड़ा ट्विस्ट' फिल्म इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। प्यार में थोड़ा ट्विस्ट ने उन्हें बालीवुड आइकानिक एक्टर अवार्ड के तहत नामांकन दिलाया और आखिरकार उन्होंने यह पुरस्कार जीत अपनी प्रतिभा को साबित किया और बालीवुड में मोस्ट आइकानिक एक्टर में अपना नाम सूचीबद्ध किया।

हाल ही दुबई के होटल में मिड डे की ओर से आयोजित भव्य समारोह स्टार-स्टडेड अफेयर का आयोजन हुआ, जिसमें उन्हें अभिनेता विवेक ओबराय और अभिनेत्री अमृता फडणवीस ने बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा। बता दें कि मुकेश जे भारती बरेली के साहूकारा मुहल्ला के रहने वाले हैं और उनका पढ़ाई-लिखाई भी यहीं हुई है।

मुकेश जे भारती ने काश तुम होते फिल्म के जरिए बालीवुड में अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने जीवन में पीछे मुड़कर नहीं देखा। मायानगरी में कई सालों तक संघर्ष करने के बाद उन्होंने "मौसम इकरार के दो पल प्यार के फिल्म में दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई। इस फिल्म के निर्देशक पार्थो घोष और निर्माता मंजू भारती ने अपनी फिल्म में बहुत विश्वास दिखाया था।

दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मेरी प्रतिभा को पहचानने और मुझे इस पुरस्कार के लिए सक्षम मानने के लिए मैं जूरी सदस्यों और आयोजक का आभारी हूं। मान्यता उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना कि यह वास्तव में हमारे आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प को बढ़ाती है। मैं इस पुरस्कार को सभी को समर्पित करता हूं। मेरे कास्ट क्रू और फैंस उनके बिना मैं कुछ भी नहीं हूं। बताया कि समारोह में बालीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर, परिणीति चोपड़ा, ईशा कोपिकर, पूजा चोपड़ा, ईशा गुप्ता, निहारिका रायजादा और राखी सावंत को भी सम्मानित किया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।