Move to Jagran APP

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता हुए धोखाधड़ी का शिकार, रिटायर्ड सीओ को लालच देकर 25 लाख रुपये हड़पे

Disha Patani Father Cheated Bareilly News अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी से 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। सरकारी आयोग में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने का लालच देकर यह ठगी की गई। रकम वापस मांगने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

By Saurabh Srivastava Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 16 Nov 2024 12:32 PM (IST)
Hero Image
Bareilly News: अभिनेत्री दिशा पाटनी व उनके पिता।
जागरण संवाददाता, बरेली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी को सरकारी आयोग में पद दिलवाने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। कोतवाली में उन्होंने बरेली, दिल्ली, हरिद्वार निवासी लोग समेत पांच पर धोखाधड़ी, जालसाजी और रुपये ठगने के आरोप में कोतवाली में प्राथमिकी लिखवाई है।

कोतवाली में लिखी प्राथमिकी में जगदीश पाटनी ने बताया है कि छह माह पहले उनकी मुलाकात हार्टमैन कालेज के पास रहने वाले शिवेंद प्रताप सिंह से हुई थी। उन्होंने दिवाकर गर्ग निवासी उत्तमनगर ईस्ट दिल्ली, जूना अखाड़ा हरिद्वार आचार्य जय प्रकाश गुरुजी, प्रीति गर्ग, हिमांशु से उनकी मुलाकात कराई।

आरोपितों ने कहा कि इन लोगों के राजनीतिक संपर्क का प्रयोग कर किसी सरकारी आयोग का अध्यक्ष या उपाध्यक्ष बनवा देंगे। उनकी बातों में रिटायर्ड सीओ आ गए। बड़े पद के लालच में उन्होंने पांच-पांच लाख रुपये कर 25 लाख रुपये दे दिए।

छह माह बीत जाने के बाद रकम वापस मांगी

उन्होंने यह रकम प्रीति गर्ग के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से दी। जब छह माह बीत जाने के बाद भी उन्हें कोई पद नहीं मिला तो पीड़ित ने रकम वापस मांगी। आरोप है कि आरोपितों ने रकम वापस करने से मना कर दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद पीड़ित एसएसपी अनुराग आर्य से मिले। कप्तान के आदेश पर पांच आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है।

इंस्पेक्टर कोतवाली डीके शर्मा ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख कर अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।

एक मंत्री का कथित ओएसडी भी शामिल

जगदीश पाटनी ने बताया कि जब तीन माह में कोई काम नहीं हुआ तब आरोपियों ने पैसे ब्याज सहित लौटाने का वादा किया लेकिन जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपियों ने धमकियां देनी शुरू कर दीं और रंगबाजी दिखाने लगे।

ये भी पढ़ेंः Agra News: 15 फीट गहरे बोरवेल में वीडियो कॉल, कूं कूं...सुन निकाले छह पिल्ले; 8 घंटे जेसीबी से चला रेस्क्यू ऑपरेशन

ये भी पढ़ेंः Meta ने भेजा अलर्ट, 15 मिनट में पुलिस ने पहुंचकर बचाई युवक की जान; नींद की गोलियां खाकर इंस्टा पर डाला था Video

गिरोह झूठे राजनीतिक संपर्कों का दावा करके लोगों को ठगता है

उनका आरोप है कि यह गिरोह झूठे राजनीतिक संपर्कों का दावा करके लोगों को ठगता है। शुरुआत में आरोपितों ने दावा किया कि काम प्रगति पर है और झूठा विश्वास दिलाने के लिए एक व्यक्ति को मंत्री का ओएसडी हिमांशु बताकर उनसे मिलवाया लेकिन महीनों बीतने के बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ।

25-25 हजार के दो इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

पुष्पेंद्र हत्याकांड के 25-25 हजार के दो इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है। बदमाशों की तरफ से चली गोली में एक हेड कांस्टेबल भी घायल हुए हैं। भुता के खरदाह में पांच नवंबर को पुष्पेंद्र की चार गोलियां मार कर हत्या की गई थी। जिसमें 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की लिखी गई। पुलिस ने उसमें से तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। बाकी के बदमाश फरार चल रहे थे। इसमें से मुख्य आरोपित भी पुलिस की गिरफ्त से दूर थे। एसएसपी ने शुक्रवार देर रात छह बदमाशों के ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। उसी रात उसमें से घटना के मुख्य आरोपित गौरव और सिपिन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।