अभिनेत्री दिशा पाटनी अचानक बरेली में अपने घर पहुंची, मां के हाथ से बने खाए चिकन-चावल
दिशा ने चिकन-चावल और गाजर का हलवा खाया। कुछ देर आराम किया फिर रात करीब दो बजे दिल्ली के लिए निकल गईं। दिशा के साथ उनका छोटा भाई सूर्यांश पाटनी भी आया था। सूर्यांश दिल्ली में डिजाइनिंग का काेर्स कर रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Sat, 28 Jan 2023 04:04 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बरेली : बालीवुड अभिनेत्री शहर की बेटी दिशा पाटनी शुक्रवार शाम को चौपुला चौराहा के पास स्थित अपने घर पहुंची। मां पदमा पाटनी ने बेटी के लिए विशेष पकवान बनाए थे। दिशा ने चिकन-चावल के साथ ही गाजर का हलवा खाया। आगामी फिल्मों की शूटिंग के चलते वह आधी रात को ही दिल्ली के लिए निकल गए।
पिता पुलिस विभाग में थे सीओ
तेलुगू फिल्म लोफर से वर्ष 2015 में अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली दिशा पाटनी यहां चौपुला चौराहा के पास रहने वाले जगदीश चंद्र पाटनी की छोटी बेटी हैं। जगदीश चंद्र पाटनी सीओ विजिलेंस के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। दिशा पाटनी की वर्ष 2016 में आई पहली हिंदी फिल्म बायोपिक एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी ने बालीवुड में धूम मचाई। उसके बाद से दिशा कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। दिशा पाटनी अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए रामनगर (नैनीताल) स्थित जिम कार्बेट पार्क आई हुई थी।
एक झलक पाने के लिए फैंस की लग गई भीड़
शहर के करीब होने के कारण वह जिम कार्बेट पार्क से शुक्रवार शाम करीब छह बजे बरेली अपने घर पहुंची। दिशा के घर पहुंचने की खबर पता चलते ही आस-पड़ोस और परिचितों का उनके घर में आना शुरू हो गया। मां पदमा पाटनी ने बेटी के लिए उसकी पसंद का चिकन, पनीर, भिंडी, चावल व गाजर का हलवा बनाया था।दिशा ने चिकन-चावल और गाजर का हलवा खाया। कुछ देर आराम किया फिर रात करीब दो बजे दिल्ली के लिए निकल गईं। दिशा के साथ उनका छोटा भाई सूर्यांश पाटनी भी आया था। सूर्यांश दिल्ली में डिजाइनिंग का काेर्स कर रहे हैं। पिता जगदीश चंद्र पाटनी ने बताया कि कई फिल्मों के चलते दिशा अत्यधिक व्यस्त है।
पूरी टीम के साथ रामनगर आई थी। हमने घर आने की जिद की तो कुछ देर के लिए वह घर पर रुकी। देर रात को ही दिल्ली के लिए चली गई। शनिवार शाम को चेन्नई में किसी फिल्म की शूटिंग है। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले चार जून 2021 को भी दिशा बहुत थोड़ी देर के लिए घर आई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।