World Cup 2023 Final: टीम इंडिया पर टिकी है निगाहें, बरेली में स्पेशल स्क्रीनिंग; क्या खत्म हो पाएगा 12 साल का सूखा
World Cup 2023 Final रोहित शर्मा की टीम तीसरी बार भारत को विश्व विजेता बनाएगा इस उम्मीद के साथ रविवार को फाइनल मैच का इंतजार किया जा रहा है। इसके लिए बाजार भी तैयार है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की तरह नीली जर्सी की बिक्री की जा रही है। इसके लिए 300 से छह सौ रुपये तक दाम रखा गया है।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sat, 18 Nov 2023 01:44 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बरेली। विश्वकप 2023 में दौड़ रहा भारतीय क्रिकेट टीम का विजय रथ फाइनल मैच में भी नहीं रुकेगा...इस उम्मीद के साथ पूरा देश प्रार्थना कर रहा। भारत के जांबाजों के हाथ में विश्वकप ट्रॉफी देखने के लिए बड़ी तैयारियां हो रहीं। रविवार को दैनिक जागरण और अमरत्व रेस्टोरेंट अक्षर विहार पार्क में बड़ी स्क्रीन पर मैच का सीधा प्रसारण दिखाएगा। क्रिकेट प्रेमी यहां नि शुल्क प्रसारण देख सकेंगे। अक्षर विहार में मैच की हर बाउंड्री पर आतिशबाजी का इंतजाम किया गया है।
अमरत्व के संचालक प्रीत सिंह ने बताया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के आसमानी छक्के हों या मोहम्मद शमी की लहराती गेंदें, ऐसे हर मौके पर ढोल की आवाज गूंजेगी। दैनिक जागरण के सहयोग से इस आयोजन को यादगार बनाएंगे। इसी तरह शहर में कई अन्य स्थानों पर भी बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। मंदिरों में पूजन किया जा रहा। क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर इतिहास दोहराने का इंतजार कर रहे हैं।
तीसरी बार विश्व विजेता बनाएगी टीम रोहित
रोहित शर्मा की टीम तीसरी बार भारत को विश्व विजेता बनाएगा, इस उम्मीद के साथ रविवार को फाइनल मैच का इंतजार किया जा रहा है। इसके लिए बाजार भी तैयार है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की तरह नीली जर्सी की बिक्री की जा रही है। इसके लिए 300 से छह सौ रुपये तक दाम रखा गया है। भारतीय ध्वज, मुखौटों की बिक्री भी की जा रही है। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह दिन किसी त्योहार से कम नहीं, इसे ध्यान में रखते हुए बाजार में विभिन्न उत्पाद लाए गए हैं। इसके अलावा पंडित मुकेश मिश्रा ने बताया कि भारतीय टीम की जीत के लिए विशेष हवन-पूजन करेंगे। कालीबाड़ी और सुभाषनगर में भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे।यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Final: खास होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप फाइनल, परफॉर्मेंस से चार-चांद लगाएंगे ये सितारे
नीली जर्सी का क्रेज
खेल सामग्री के विक्रेता सौरभ भांवरी ने बताया कि क्रिकेट का क्रेज अब तक सिर्फ खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रह गया है। प्रशंसक भी क्रिकेटरों की तरह ही दिखना चाहते हैं। विश्व कप के सेमीफाइनल में नीली जर्सी की बिक्री बढ़ गई थी। फाइनल मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई जा रहीं। इन स्थानों पर कॉलोनियों, संगठनों के लोग मैच देखेंगे, इसलिए पांच हजार से ज्यादा नीली जर्सी की बिक्री हो चुकी है। इसी तरह रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी के मुखौटों की सबसे ज्यादा मांग हो रही है।एसआरएमएस और बरेली क्लब में भी बड़ी स्क्रीन लगेगी
एसआरएमएस में मैच का सीधा प्रसारण देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगवाई जा रही है। यहां संस्थान के अधिकारी, शिक्षक, छात्र एवं क्रिकेट एकेडमी के प्रशिक्षु उपस्थित रहेंगे। इसी तरह बरेली क्लब में भी सभी सदस्य एक साथ बैठकर मैच देखेंगे। वहां भी बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। क्लब में सिर्फ सदस्यों को भी प्रवेश मिल सकेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।