Bareilly News: एलायंस एयर का विंटर शेड्यूल जारी, बरेली एयरपोर्ट पर अब 2.50 पर आएगी दिल्ली की फ्लाइट
Bareilly News सर्दियों आने से पहले एलायंस एयर ने अपना नया शेड्यूल जारी कर दिया है। अब दिल्ली की फ्लाइट के आने और जाने के समय में बदलाव किया गया है। हालांकि इंडिगो ने अभी फ्लाइटों के समय में कोई बदलाव नहीं किया है। बरेली एयरपोर्ट से दिल्ली के साथ ही जयपुर मुंबई और बंगलुरू की विमान सेवा यात्रियों की दी जा रही है।
By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sun, 08 Oct 2023 01:27 PM (IST)
जासं, बरेली। सर्दियों आने से पहले एलायंस एयर ने अपना नया शेड्यूल जारी कर दिया है। अब दिल्ली की फ्लाइट के आने और जाने के समय में बदलाव किया गया है। हालांकि इंडिगो ने अभी फ्लाइटों के समय में कोई बदलाव नहीं किया है।
बरेली एयरपोर्ट से दिल्ली के साथ ही जयपुर, मुंबई और बंगलुरू की विमान सेवा यात्रियों की दी जा रही है। दिल्ली की फ्लाइट का संचालन एलायंस एयर और अन्य का इंडिगो एयरलाइंस कर रही है। इधर, एलायंस एयर ने दिल्ली की फ्लाइट का विंटर शेड्यूल जारी कर दिया है।
दिल्ली आने-जाने के लिए बरेली एयरपोर्ट से फिलहाल मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को विमान सेवा उपलब्ध है। अब तक दिल्ली से फ्लाइट दोपहर 12.30 बजे यहां एयरपोर्ट पर पहुंचती थी और करीब एक घंटा रुकने के बाद यात्रियों को लेकर वापस लौट जाती थी।
अब एलायंस एयर ने अपना शेड्यूल बदला है। एलायंस एयर के अधिकारियों के मुताबिक नए शेड्यूल के मुताबिक अब दिल्ली से बरेली विमान आने का समय दोपहर 2.50 बजे और यहां से लौटने का 3.20 बजे होगा। इंडिगो ने अपनी टाइमिंग नहीं बदली है।
बरेली एयरपोर्ट से फ्लाइट्स का शेड्यूल
फ्लाइट - आने का समय - जाने का समय - दिनजयपुर-बरेली-जयपुर - 11.00 - 11.40 - रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवारमुंबई-बरेली-मुंबई - 13.25 - 14.25 - रविवार, बुधवार, शुक्रवारबंगलुरू-बरेली-बंगलुरू - 13.20 - 14.20 - मंगलवार, गुरुवार, शनिवारदिल्ली-बरेली-दिल्ली - 2.50 - 3.20 - मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार
यह भी पढ़ें: Indian Air Force New Flag वायु सेना को एयर फोर्स डे पर मिला नया झंडा, PM मोदी संग अमित शाह व योगी ने दी बधाईयह भी पढ़ें: Agra News: 10 अक्टूबर को भारी वाहनों की एंट्री बैन, श्रीराम बरात के चलते डायवर्जन, यहां पढ़ें निकलने के रास्ते
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।