Move to Jagran APP

UP Crime: बरेली में दिनदहाड़े घर के बाहर खेल रहे मासूम के अपहरण की कोशिश, शक होने पर लोगों ने की जमकर पिटाई; भेजा गया जेल

Bareilly Crime News किला पुलिस को उन्होंने बताया कि तीन साल का बेटा सुभान शनिवार दोपहर घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और उसमे से एक ने बेटे का गोद में उठाया। कोई कुछ समझ पाता कि आरोपित बेटे को रेलवे लाइन की ओर ले जाने लगा। पड़ोस की रजिया ने अनहोनी का अंदेशा जताकर शोर मचा दिया और फिर...

By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Sat, 25 Nov 2023 06:39 PM (IST)
Hero Image
बरेली में दिनदहाड़े घर के बाहर खेल रहे मासूम के अपहरण की कोशिश में पकड़ा गया आरोपित
जागरण संवाददाता, बरेली।  Kidnapping in Bareilly: किला के बाकरगंज हुसैनबाग में घर के बाहर खेल रहे मासूम के अपहरण का प्रयास किया गया। आसपास के लोगों ने आरोपित को देख लिया। एकजुट होकर उसे पकड़ लिया जबकि उसका दूसरा साथी भाग निकला। भीड़ ने आरोपित की जमकर पिटाई की।

किला पुलिस को आरोपित ने अपना नाम आजम बताया। वह बाकरगंज खड का निवासी है। आरोपित व उसके साथी के विरुद्ध अपहरण की धारा में प्राथमिकी लिख ली गई। आजम को जेल भेज दिया गया। किला के बाकरगंज हुसैनबाग निवासी शकरूद्दीन मांझा कारीगर हैं।

अनहोनी का अंदेशा देख पड़ोस की रजिया ने मचाया शोर

किला पुलिस को उन्होंने बताया कि तीन साल का बेटा सुभान शनिवार दोपहर घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और उसमे से एक ने बेटे का गोद में उठाया। कोई कुछ समझ पाता कि आरोपित बेटे को रेलवे लाइन की ओर ले जाने लगा। पड़ोस की रजिया ने अनहोनी का अंदेशा जताकर शोर मचा दिया।

WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

आसपास के लोग एकजुट हो गए और आरोपित को स्वालेनगर नहर के पास पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने आरोपित की पिटाई शुरू कर दी। इस बीच मौका पाकर आरोपित आजम का दूसरा साथी भाग निकला। किला पुलिस पहुंची और आरोपित को थाने लाया गया।

20 हजार रुपये में किया था सौदा

इंस्पेक्टर किला हरेंद्र सिंह के मुताबिक, आरोपित आजम व उसके साथी ने तलाकशुदा महिला आरती से 20 हजार रुपये में बच्चे का सौदा किया था। उसके कोई बच्चा नहीं है। लिहाजा, आरोपितों ने जल्द से जल्द बच्चा दिलाने का वादा किया। एडवांस के तौर पर एक हजार रुपये महिला से ले भी लिये गए। शकरूद्दीन के घर की रेकी की।

मौका पाते ही शनिवार को वारदात को अंजाम दिया लेकिन, वह पकड़ लिया गया। आजम केरल में बढ़ई का काम करता है। 15 दिन पहले ही वह घर आया था। उसके दूसरे साथी की तलाश के साथ पुलिस हर बिंदु पर जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें - Bareilly News: बरेली के शेरगढ़ थाने में वारंटी के भाई का पैर तोड़ने में फंसे दोनों दारोगा निलंबित, रिश्वत का ऑडियो वायरल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।