बरेली में ट्रेन को पलटाने की थी कोशिश, आरोपियों ने कर लिया था पूरा इंतजाम- अंत में ट्रेन हो गई लेट तो...
Bareilly News दो घंटे बाद मालगाड़ी को रवाना करने के बाद अन्य गाड़ियों का यातायात सुचारू हो सका। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि किसी खुराफाती ने पटरी पर गर्डर के टुकड़े रख लिए थे। इससे मालगाड़ी टकराई। इसमें कोई क्षति नहीं हुई है। करीबी जीआरपी थाना पीलीभीत में था। इसलिए वहीं प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई।
जागरण संवाददाता, बरेली। खुराफातियों ने शुक्रवार रात बड़ी वारदात का षड्यंत्र रच दिया। एक्सप्रेस ट्रेन पलटाने के लिए पटरी पर लोहे का गर्डर और पत्थर के टुकड़े रख गए। गनीमत रही कि एक्सप्रेस ट्रेन लेट हो गई। इस बीच मालगाड़ी आई जोकि हल्की टक्कर के बाद रुक गई। इस प्रकरण में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है। भोजीपुरा और सेथल कस्बा के बीच डिबनापुर हाल्ट है।
मौके पर भेजी गई जीआरपी, आरपीएफ
वहीं पटरी पर लोहे का एक गर्डर पर कई छोटे पत्थर रख दिए गए थे। रात 9:15 बजे भोजीपुरा की ओर से पहुंची मालगाड़ी के चालक ने देखा तो ब्रेक लगाए। इसके बावजूद मालगाड़ी हल्की गति में गर्डर से टकराकर रुक गई। इसकी सूचना कंट्रोल को दी गई। इसके बाद जीआरपी व आरपीएफ भेजी गई। इस बीच पैसेंजर ट्रेनों को भोजीपुरा और एक्सप्रेस ट्रेनों को सेथल स्टेशन पर रुकवा दिया गया।
पटरी पर रख दिए थे गार्डर के टुकड़े
दो घंटे बाद मालगाड़ी को रवाना करने के बाद अन्य गाड़ियों का यातायात सुचारू हो सका। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि किसी खुराफाती ने पटरी पर गर्डर के टुकड़े रख लिए थे। इससे मालगाड़ी टकराई। इसमें कोई क्षति नहीं हुई है। करीबी जीआरपी थाना पीलीभीत में था।इसलिए वहीं प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई। रेल अधिकारियों ने बताया कि जिस पटरी पर गर्डर व पत्थर रखे गए, उसी पर नौ बजे दौराई एक्सप्रेस 05097 को गुजरना था। राहत की बात है कि ट्रेन लेट हो गई थी। इस बीच मालगाड़ी उस पटरी पर आ गई।
लाइनमैन का दूसरे दिन खेत में मिला शव, स्वजन ने लगाया हत्या का आरोप
स्वार : घर से गायब लाइनमैन का शव दूसरे दिन खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुलड़ पीपलसाना निवासी रमजानी का 36 वर्षीय बेटा जावेद अली विद्युत विभाग में लाइनमैन थे।
शुक्रवार की सुबह वह स्वजन से घर से काम पर जाने की बात कहकर गए थे। मगर देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटे तो स्वजन को चिंता सताने लगी। स्वजन ने लाइनमैन को रातभर तलाश किया। मगर कुछ पता नहीं लग सका। शनिवार की सुबह गांव निवासी किसान मिठ्ठन अपने खेत पर गया तो वहां जावेद का शव पड़ा दिखाई दिया। इस पर उसने मृतक के स्वजन को जानकारी दी।सूचना पर चीख-पुकार करते हुए स्वजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक अपने पीछे पत्नी नजराना व चार बच्चों को छोड़ गया है। जिनका रोते रोते बुरा हाल है। मृतक के भाई मुहम्मद हनीफ ने हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
पुलिस ने संबंधित धाराओं में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र व अतुल कुमार श्रीवास्तव ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच की। एसपी ने बताया कि कोतवाल कुलदीप सिंह को शीघ्र हत्या का खुलासा कर आरोपितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।यह भी पढ़ें : महिला का पति विदेश में रहकर करता था नौकरी, देवर रखने लगा भाभी पर गंदी नजर- फिर बाग में ले जाकर...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।