शाहजहांपुर में बाबू अली के खेत में बिराजेंगे बजरंग बली, शिफ्ट हो रहा कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर
Shahjahanpur Kachiyani Kheda Hanuman Temple News यूपी के शाहजहांपुर में दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर बाबू अली के खेत में शिफ्ट हो रहा है।जिसकी कवायद प्रशासन ने शुरू कर दी हैं।इसके लिए प्रशासन ने पांच गांव के लोगों काे पाबंद भी किया है।
By Ravi MishraEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 01:14 PM (IST)
शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। Shahjahanpur Kachiyani Kheda Hanuman Temple News: दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलहर के पास कछियानी खेड़ा स्थित हनुमान मंदिर को हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार सुबह एसडीएम, सीओ ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर शांति व्यवस्था के लिए मोर्चा संभाल लिया।
एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के निदेशक की अगुवाई में मंदिर को वर्तमान स्थिति से करीब 40 मीटर पीछे बाबू अली के खेत में मंदिर को शिफ्ट करने के लिए श्रमिकों ने साफ सफाई के साथ काम शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े : कछियानी खेड़ा मंदिर के पुजारी ने नहीं मानी वित्तमंत्री की बात, बोले- बड़े महंत लेंगे फैसला
मंदिर को दूसरी जगह शिफ्ट कराने की नींव गुरुवार देर शाम एसपी एस आनंद, एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के मंदिर स्थल पहुंचने के दौरान ही पड़ गई थी। अधिकारियों ने शुक्रवार से मंदिर को जैक के माध्यम से बिना कोई नुकसान पहुंचाए पीछे स्थानांतरित करने की सहमति बना ली थी।
शुक्रवार सुबह एसडीएम राशि कृष्णा, सीओ बीएस वीर कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए। एनएचएआई के परियोजना निदेशक अमित रंजन चित्रांशी, प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने बजरंग बली की प्रतिमा व मंदिर को वर्तमान स्थिति से पीछे स्थानांतरिक (खिसकाने) करने के लिए श्रमिक लगा दिए।
बाबू अली से खेत खरीदेगा एनएचएआईदिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 6 लेन में प्रस्तावित है।इस कारण एनएचएआई मंदिर भविष्य में होने वाली समस्याओं को देख 40 मीटर पीछे स्थानांतरित करने की निर्णय लिया है।
इसके लिए बाबू अली से खेत खरीदने की भी शुरूआत हो गई है।एनएचएआई के परियोजना निदेशक अमित रंजन चित्रांशी ने बताया कि मंदिर से पीछे 30 मीटर तक एनएचएआई की जमीन है। बाबू अली का खेत मिलने के बाद 40 मीटर पीछे मंदिर को स्थानांतरित कर स्थापित किया जाएगा।पांच गांव के लोग पाबंद, पुजारी ने शुरू किया पूजा पाठगुरुवार शाम एसपी, एसडीएम के पहुंचने के बाद प्रशासन ने रात में मंदिर के समीपर्वती गांव बिलहरा, बिलहरी, कुआंडांडा, फिरोजपुर के दर्जनों ग्रामीणों को 107- 116 में पाबंद कर दिया है। निगरानी के लिए पुलिस टीम भी लगा दी गई है।
शुक्रवार दोपहर एडीएम प्रशासन रामसवेक द्विवेदी ने पहुंचकर मंदिर के पुजारी राम लखन गिरी को बुलाकर पूजा पाठ भी शुरु करा दिया है। मौके पर अयोध्या हनुमानगढ़ी से महंत हनुमान महाराज भी मौजूद है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।