बरेली में साढ़े तीन घंटे में 275 मरीजों को लगी एंटी रेबीज वैक्सीन, कुत्ता काटे तो तुरंत क्या करें? जानें
बरेली में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। 300 बेड वाले अस्पताल में सोमवार सुबह साढ़े तीन घंटे में 275 मरीजों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई। मरीजों की लंबी कतार सुबह सात बजे से ही लगनी शुरू हो गई थी। शहर से देहात तक के बच्चे और बुजुर्ग वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं। डॉक्टर फैसल ने बताया कि कुत्ते बिल्ली बंदर आदि के काटने पर रेबीज हो सकता है।
जागरण संवाददाता, बरेली। जिले में आवारा आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन के अवकाश के बाद खुले 300 बेड अस्पताल में सोमवार सुबह मात्र साढ़े तीन घंटे में 275 मरीजों के एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यहां लंबी कतार में सुबह से ही मरीज इंतजार कर रहे हैं।
अस्पताल में मरीज अधिक होने से एआरवी केंद्र भले ही आठ बजे खुल रहा है, लेकिन मरीज सुबह सात बजे से ही कतार में लग जा रहे हैं, ताकि उन्हें लंबा इंतजार न करना पड़े। इसमें शहर से देहात तक से आने वाले बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं।
13 वर्षीय अल्तमश सुबह से ही अभिभावक संग लाइन में लगे रहे, करीब एक घंटे बाद उनका नंबर आया।सुबह आठ बजे से 11: 30 बजे तक 250 से अधिक मरीजों के वैक्सीनेशन किया गया। वहीं, 38 वर्षीय हजियापुर निवासी मोहित को कुत्ते ने शुक्रवार रात घायल किया, जिसके बाद वह उपचार कराने पहुंचे।
15 मिनट तक धुलें घाव, स्वास्थ्य केंद्र पर करें संपर्क
एआरवी केंद्र प्रभारी डा. फैसल ने बताया कि कुत्ते, बिल्ली, बंदर, सियार आदि के खरोंचने से भी रेबीज हो सकता है। पालतू जानवर का टीकाकरण जरूर कराएं। काटने पर घाव को 15 मिनट तक बहते हुए साफ पानी से साबुन लगाकर धोना चाहिए।
घाव पर मिर्च, सरसों का तेल आदि पदार्थ लगाने से बचें। चिकित्सक की सलाह पर वैक्सीनेशन का पूरा कोर्स करें। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001805145 या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भी संपर्क किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।