Bareilly Athletics News: बरेली के स्कूलों में तैयार हो रहे 'पीटी ऊषा', 'मिल्खा सिंह', स्पोर्टस स्टेडियम में बहा रहे पसीना
Bareilly Athletics News बरेली में छात्रों में पीटी ऊषा मिल्खा सिंह जैसे धावक बनकर देश का नाम रोशन करने का जुनून जागा है।जिसके लिए वह स्पोर्टस स्टेडियम में अपना पसीना बहा रहे है।इसके साथ ही वह अच्छे एथलीट बनने के गुर भी सीख रहे है।
By Ravi MishraEdited By: Updated: Sat, 21 May 2022 04:22 PM (IST)
बरेली, जेएनएन। Bareilly Athletics News : यूपी में बरेली के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां पड़ने के बाद बच्चों ने मिल्खा सिंह, पीटी ऊषा बनने का सपना पूरा करने में जुट गए है। जिसके लिए वह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आकर पसीना बहा रहे है। स्टेडियम में नए सत्र में सिर्फ एथलेटिक्स (दौड़) में अब तक 150 से अधिक बच्चों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकरण कराने पर अधिकतर बच्चों का कहना है कि वे मिल्खा सिंह, पीटी ऊषा की तरह देश का नाम रोशन करना चाहते हैं। जिसके लिए वह प्रयास कर रहे है।
क्रिकेट, जिम्नास्टिक, फुटबाल में भी आए नए खिलाड़ी, कराया पंजीकरण
एथलेटिक्स के बाद क्रिकेट, जिम्नास्टिक, फुटबाल, भारोत्तलन आदि खेलों में भी नए खिलाड़ी पंजीकरण करा रहे हैं। इसमें अब तक सबसे ज्यादा पंजीकरण एथलेटिक्स में हुए हैं। क्रिकेट में 17, जिम्नास्टिक में चार, भारोत्तलन में 11 और फुटबाल में 40 से अधिक बच्चों ने पंजीकरण कराया है। कोरोना काल में बाधित रहीं खेल गतिविधियों और प्रशिक्षण को लेकर खिलाड़ियों में निराशा थी लेकिन इस समय सुबह और शाम स्टेडियम गुलजार हो रहा है।
एथलेटिक्स के बाद क्रिकेट, जिम्नास्टिक, फुटबाल, भारोत्तलन आदि खेलों में भी नए खिलाड़ी पंजीकरण करा रहे हैं। इसमें अब तक सबसे ज्यादा पंजीकरण एथलेटिक्स में हुए हैं। क्रिकेट में 17, जिम्नास्टिक में चार, भारोत्तलन में 11 और फुटबाल में 40 से अधिक बच्चों ने पंजीकरण कराया है। कोरोना काल में बाधित रहीं खेल गतिविधियों और प्रशिक्षण को लेकर खिलाड़ियों में निराशा थी लेकिन इस समय सुबह और शाम स्टेडियम गुलजार हो रहा है।
उधर, प्राइवेट खेल एकेडमी में भी खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में लगने वाले प्रशिक्षण शिविर में अभिभावक ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। वहीं बच्चों का कहना है कि वे सीमित समय के लिए नहीं बल्कि जब तक वह संबंधित खेल की बारीकी न सीख लें प्रशिक्षण लेते रहेंगे।योग के प्रति भी बढ़ रहा रुझान, स्टेडियम आने वालाें की दाेगुनी हुई संख्या
उप क्रीडाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि काेरोना काल के बाद बुजुर्गों में ही नहीं बल्कि युवाओं में भी योग के प्रति रुझान बढ़ा है। कोरोना संक्रमण के प्रकोप से पहले स्टेडियम में योग के लिए जहां 15-20 लोग आते थे। अब वहीं सुबह और शाम को 40 से अधिक लोग पहुंचते हैं। गाैरतलब है कि स्पाेर्टस एक्टिविटी काे बढ़ावा देने व अंतर्राष्ट्र्रीय स्तर के खिलाड़ियाें काे निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।