Move to Jagran APP

SSP प्रभाकर चौधरी के तबादले के बाद बरेली पहुंचे नए एसएसपी; बोले- संवाद से निकाला जाएगा हल

Bareilly SSP पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बिगड़े माहौल को शांत व आपसी-भाईचारों की मिसाल को लेकर दो टूक बात कही। कहा कि शहर आपका है। शांति व अमन के लिए आपको ही सहयोग भी करना है। 2012 बैच के आइपीएस अफसर घुले सुशील चंद्रभान सीतापुर के साथ मऊ कासगंज व हाथरस में बतौर कप्तानी पारी खेल चुके हैं।

By Mohammed AmmarEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Mon, 31 Jul 2023 08:19 PM (IST)
Hero Image
SSP प्रभाकर चौधरी के तबादले के बाद बरेली को मिले नए कप्‍तान; बोले- संवाद से निकाला जाएगा हल
जागरण संवाददाता, बरेली : कांवड़ यात्रा में अवरोध उत्पन्न कर बवाल का सिलसिला थम नहीं रहा। जोगी नवादा के बाद सोमवार को शीशगढ़ में बवाल हुआ। गर्म माहौल के बीच नवागत एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान सोमवार को बरेली पहुंचे तो पहले ही दिन उनका सामना बवाल से हुआ।

शीशगढ़ की घटना पर अफसरों को निर्देशित करने के बाद एसएसपी जोगी नवादा प्रकरण में बारे में दिनभर फीडबैक लेते रहे फिर शाम को घटनास्थल पहुंचे गए। इससे पहले उन्होंने एडीजी, आइजी से मुलाकात की फिर जनप्रतिनिधियों की बैठक में शामिल हुए।

पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बिगड़े माहौल को शांत व आपसी-भाईचारों की मिसाल को लेकर दो टूक बात कही। कहा कि शहर आपका है। शांति व अमन के लिए आपको ही सहयोग भी करना है। 2012 बैच के आइपीएस अफसर घुले सुशील चंद्रभान सीतापुर के साथ मऊ, कासगंज व हाथरस में बतौर कप्तानी पारी खेल चुके हैं।

उन्होंने कहा कि संवाद व समन्वय से हर समस्या का हल आसानी से निकल जाता है। ऐसे में थानों में पीस कमेटियों व अन्य संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कराई जाएंगी। मोहल्लेवार लोगों को चयनित कर उनकी भी बैठक में सहभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी जिससे ला एंड आर्डर पूरी तरह से कायम रहे।

जनसुनवाई को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जनता से सीधे जुड़ने का यह सबसे बड़ा माध्यम है। इसको और सशक्त बनाया जाएगा। जोगी नवादा में हुए बवाल के संबंध में कहा कि कार्यभार ग्रहण किये कुछ ही समय हुआ है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी की जा रही है। फिलहाल, शांतिपूर्ण कांवड़ यात्रा संपन्न कराना नवागत कप्तान के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।