Move to Jagran APP

Bareilly Katri Kand: कटरी कांड के आरोपियों की संपत्ति होगी जब्त, पुल‍िस ने गैंगस्टर में लगाई चार्जशीट

बीते वर्ष जनवरी में फरीदपुर के गांव गोविंदपुर स्थित रामगंगा की कटरी में रायपुर हंस निवासी गैंगस्टर सुरेश प्रधान व चंडीगढ़ निवासी परमवीर सिंह पक्ष के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। घटना में परमवीर पक्ष के परविंदर व देवेंद्र की जबकि सुरेश पक्ष से गोलू पंखिया की जान चली गई थी। मामले में प्राथमिकी के बाद पुलिस ने आरोपितों का गैंग पंजीकृत किया और गैंगस्टर की कार्रवाई की।

By Anuj Mishra Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 29 May 2024 11:36 AM (IST)
Hero Image
कटरी कांड में पुल‍िस ने गैंगस्टर में चार्जशीट लगाई।
जागरण संवाददाता, बरेली। कटरी कांड में हिस्ट्रीशीटर सुरेश प्रधान व दूसरे पक्ष के सरदार परमवीर सिंह गिरोह पर गैंगस्टर मामले में पुलिस ने चार्जशीट लगा दी। सुरेश गैंग में 21, परमवीर गैंग में छह आरोपित हैं। चार्जशीट के बाद अब आरोपितों की गैंगस्टर एक्ट में संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई होगी, जिसके लिए चिह्नांकन का कार्य शुरू हो गया है।  तहसील प्रशासन से पत्राचार कर संपत्तियों का ब्यौरा मांगा है।

एक दिन पहले ही सुरेश प्रधान, उसके बेटे विकास तोमर, भतीजे अजीत पाल सिंह तोमर व सरदार परमवीर पक्ष के मैनेजर खजांची लाल शर्मा, विकल व अनमोल रतन के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई हुई है। जिला बदर की प्रक्रिया चल रही है। सभी आरोपितों की जमानत निरस्त कराने को लेकर भी पुलिस ने कोर्ट में पैरवी शुरू कर दी है।

प‍िछले साल जनवरी में हुआ था कांड 

बीते वर्ष जनवरी में फरीदपुर के गांव गोविंदपुर स्थित रामगंगा की कटरी में रायपुर हंस निवासी गैंगस्टर सुरेश प्रधान व चंडीगढ़ निवासी परमवीर सिंह पक्ष के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। घटना में परमवीर पक्ष के परविंदर व देवेंद्र की जबकि सुरेश पक्ष से गोलू पंखिया की जान चली गई थी। मामले में प्राथमिकी के बाद पुलिस ने आरोपितों का गैंग पंजीकृत किया और गैंगस्टर की कार्रवाई की।

सुरेश प्रधान अपने गैंग का लीडर है। उसका बेटा विकास सिंह, भतीजा अजयपाल, राहुल सिंह, मुनेंद्र, कुलदीप सिंह उर्फ बड़े, रामनरेश, प्रतुल तोमर उर्फ कल्लू, अजीत सिंह तोमर, अशोक कुमार माथुर, सूरजपाल सिंह, सुनील, सुधीर, लुकमान, ऋषिपाल, अभिषेक, रोहित सिंह उर्फ टाऊ, मुकेश, रिंकू सिंह, संजय सिंह व विपिन सिंह सुरेश के गुर्गें हैं। परमवीर सिंह अपने गैंग का सरगना है। उसके गैंग में खजांचीलाल शर्मा, रविंद्र यादव, विकल, सुरेंद्र पाल सिंह व अनमोल रतन उर्फ अमरिंद सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: न थाना न पुलिस... घर में ही रखा गिरफ्तार, फर्जी अदालत तक लगा दी; मेडिकल छात्रा ने सुनाई खौफ की आपबीती

यह भी पढ़ें: छात्रा की आत्महत्या के दोषी को सजा, कोर्ट ने कहा- पेट्रोलिंग के बजाय मोबाइल फोन में व्यस्त रहती पुलिस

कटरी कांड में गैंगस्टर प्रकरण में चार्जशीट लगा दी है। गैंगस्टर में ही दोनों गैंग के सरगना व गुर्गों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी, इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। - मानुष पारीक, एसपी दक्षिणी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।