Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bareilly Market News : बरेली में गर्मी ने तोड़े सारे रिकार्ड, एसी-कूलर खरीदने दाैड़े लाेग, बढ़ी इन उत्पादों की मांग

Bareilly Market News बरेली में चढ़ते पारे ने लोगों को दौड़ाना शुरु कर दिया है।गर्मी से निजात पाने के लिए लोग अब एसी व कूलर खरीदने के लिए बाजार की ओर दौड़ लगा रहे है।फाइव स्टार रेटिंग वाले एसी की डिमांड अचानक बढ़ गई है।

By Ravi MishraEdited By: Updated: Sat, 09 Apr 2022 05:10 PM (IST)
Hero Image
Bareilly Market News : बरेली में गर्मी ने तोड़े सारे रिकार्ड, एसी-कूलर खरीदने दाैड़े लाेग, बढ़ी इन उत्पादों की मांग

बरेली, जेएनएन। Bareilly Market News : जिले में गर्मी ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। अप्रैल में ही मई-जून जैसी तपिश हो रही है। पारा भी लगातार 36 से 38 डिग्री के पार जा रहा है। ऐसे में बाजार में एसी-कूलर की मांग बढ़ गई है। भीषण गर्मी में राहत पाने के लिए लोग एसी-कूलर का सहारा ले रहे हैं। मांग बढ़ने के कारण बाजार में खासी भीड़ हो रही है।

भीषण गर्मी के कारण दोपहर में लोग बेहद आवश्यक काम आने पर ही निकल रहे हैं। तपिश बढ़ने के साथ ही बाजार में कूलर, पंखे, एसी खरीदने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है। पिछले दस दिनों में सभी दुकानों में एसी व कूलर की जमकर खरीदारी हुई है। अधिकतर दुकानदारों ने गर्मी को देखते हुए दो माह पहले ही स्टाक कर लिया था। सिविल लाइंस स्थित व्यापारी नितिन गोयल ने बताया कि उनके पास कई कंपनियों के एसी उपलब्ध है। सबसे अधिक बिक्री डेढ़ टन के एसी की हो रही है। बाजार में आने वाले 80 फीसद लोग डेढ़ टन का एसी खरीद रहे हैं। एसी के साथ कूलर, पंखा, जूसर व फ्रीज जैसे उत्पादों की मांग भी जोरों पर है।

फाइव स्टार रेटिंग वाले एसी की मांग अधिक

दुकानों पर एसी खरीदने से पहले ग्राहक उसकी रेटिंग का जरुर ध्यान रखते हैं। क्योंकि जितनी ज्यादा रेटिंग होगी उतनी अधिक बिजली बचाएगा। आमतौर पर एक से पांच स्टार तक वाले एसी बाजार में आते हैं। अलग-अलग कंपनियों के एक टन एसी की कीमत 26 से 32 हजार व डेढ़ टन एसी की कीमत 32 से 45 हजार तक के हैं। इन दिनों बाजार में एयर प्यूरीफायर, एंटी बैक्टोरियल और वाई-फाई सपोर्ट वाले एसी भी हैं, लेकिन इनकी कीमत 50 हजार से शुरु है।

डिमांड के अनुसार स्टाक मंगाया जाता है। पिछले पंद्रह दिनों में विभिन्न कंपनियों के एक से डेढ़ टन वाले एसी की खूब बिक्री हुई है। ग्राहकों को कई तरह से आफर के जरिये छूट भी दी जाती है। रहे हैं। हमारे यहां फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है। हरीश अराेरा, विजन

गर्मी बढ़ने से मई-जून में बिकने वाले एसी-कूलर व फ्रीज मार्च के अंत से ही बिकने लगे हैं। हमारे यहां एसी के साथ वाटर कूलर की डिमांड अधिक है। सौरभ यादव, वैष्णो इलेक्ट्रिकल

- अप्रैल के शुरुआत में ही मई-जून जैसे हालात हो गए हैं। परिवार में छोटे-छाेटे बच्चे हैं जो गर्मी से परेशान हो उठते हैं। इससे बचने के लिए हमने आज एक एक एसी खरीदा है। दीपक कुमार

- घर के दूसरी मंजिल पर दोपहर बाद छत तपने लगता है। इससे बचने के लिए हमने एक वाटर कूलर खरीदा है। विवेक गोयल

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर