Love Story: बरेली में मुस्लिम लड़की से प्रेम की मिली तालिबानी सजा, मुंह में ठूंसा कपड़ा, पेड़ से लटकाया
Taliban Punishment For Muslim Girl Love in Bareilly बरेली में मुस्लिम लड़की से प्रेम करने वाले युवक को तालिबानी सजा दी गई। उसकाे प्रताड़ित किया गया। इसके बाद मुंह में कपड़ा ठूंस कर हाथ बांध कर पेड़ से लटका दिया गया।युवक ने आरोपितों से बचने की बहुत कोशिश की।
By Ravi MishraEdited By: Updated: Sat, 03 Sep 2022 07:12 PM (IST)
बरेली, जागरण संवाददाता। Taliban Punishment For Muslim Girl Love in Bareilly: मुस्लिम लड़की से प्रेम करने पर सुनील को तालिबानी सजा (Talibani Punishment) दे दी गई। मदरसे में पढ़ाने वाले लड़की के पिता व स्वजन ने उन्हें पीटा, मुंह में कपड़ा ठूंसा, हाथ-पैर बांधे और गले में फंदा लगाकर पेड़ से लटका दिया। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने देखा, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
शुक्रवार रात को बंधक बनाए गए सुनील (Sunil) ने बचने की हर जुगत की। आरोपित जब प्रताड़ित कर रहे थे, तब उन्होंने गांव के वाट्सएप ग्रुप (Whatsapp Group) पर नौ वाइस संदेश (Voice Message) वायरल किए। जिनमें वह जान बख्शने की गुहार लगा रहे। प्रकरण में छह आरोपितों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी लिखी गई है।
जियानगला गांव में रहने वाले सुनील कुमार मजदूरी करते थे। वहीं रहने वाली सबा से उनकी प्रेम संबंध हुए तो दोनों परिवारों में विरोध होने लगा। उनके पिता आशाराम (Asharam) ने बताया कि तीन महीने पहले गांव में पंचायत हुई कि सुनील व सबा एक दूसरे से बातचीत नहीं करेंगे। इसके बावजूद लड़की का पिता इसरार व रिश्तेदार धमकी देते थे।
शुक्रवार रात करीब 11 बजे बेटा घर में सो रहा था। शनिवार सुबह करीब छह बजे रामधुन अपने खेत की सिंचाई करने गए तो बाग में पेड़ से सुनील का शव लटका देखा। सुनील के हाथ-पैर बंधे होने से हत्या साबित हो रही थी मगर, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बात कहकर टालती रही।
इससे गुस्साए ग्रामीणों ने दोपहर करीब एक बजे शीशगढ़ जाने वाला रास्ता जाम कर दिया। दो घंटे हंगामा होने के बाद लड़की के पिता इसरार, उसके भाई गुड्डू, अबरार, सरफराज और कुतुबपुर में रहने वाले रिश्तेदार यासीन, फजल के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई।
राम-रामजी वाट्सएप ग्रुप पर नौ मैसेज भेजे- मुझे छोड़ दो
गांव के लोगों ने राम-रामजी(Ram-Ram Ji) नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाया है। शुक्रवार रात 1.50 बजे से 2.05 बजे तक सुनील के फोन नंबर से नौ वाइस मैसेज आए। दो मैसेज में वह कुछ बोल नहीं सके, बाकी में उनकी बात सुनकर लगा रहा कि कहीं बंधक बनाया गया। वह कह रहे कि मेरा फोन चेक कर लिया है, अब जाने दो या जेल भेज दो।
प्रधानजी ने फैसला करा दिया तो अब मुझे यहां क्यों बंद कर लिया है। मेरे हाथ खोल दो, मैं खुद चला जाऊंगा। मुझे डर लग रहा है। तुम सात लोग लेकर आए थे, बाकी पांच कहां और क्या करने चले गए। इन्हीं में दो मैसेज ऐसे भी हैं, जिनमें वह कुछ बताना चाह रहे। कह रहे कि लड़की ने मुझे फंसवा दिया।दीपक भाई, मेरे पास जितना भी पैसा है, उसी जगह रखे जहां पहले थे। वहां दो और चीजें रखी हैं। स्वजन कह रहे कि दीपक नाम का गांव में कोई युवक नहीं है। पुलिस उसकी तलाश कर रही ताकि सुनील के राज जान सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।