Bareilly News : धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने में सपा जिला उपाध्यक्ष समेत नौ पर केस दर्ज
इधर मुकदमे के संबंध में आरोपित सपा जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा उर्फ अमन ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर प्रशासन को गुमराह कर छवि खराब करने के उद्देश्य से प्राथमिकी लिखाई गई है। हमारे पास सभी प्रपत्र हैं। एसएसपी के समक्ष पेश होकर सच्चाई रखी जाएगी। इंस्पेक्टर सुभाषनगर सतीश कुमार राय ने बताया कि शिकायती पत्र पर प्राथमिकी लिखी है।
जागरण संवाददाता, बरेली। कूटरचित दस्तावेजों के जरिये धोखाधड़ी, विरोध पर रंगदारी, धमकी के आरोप में सपा के जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा उर्फ अमन, उनके पिता नीरज मिश्रा, निरंजन, त्रिलोकी, अकील, अवनीश मिश्रा, राजवीर, रामभरोसे व मुनेंद्र उर्फ वंटू के विरुद्ध सुभाषनगर थाने में प्राथमिकी लिखी गई है। सुभाषनगर के गणेशनगर निवासी शिकायतकर्ता रवींद्र प्रताप सिंह भी समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी भूमि पर बाउंड्रीवाल है। वर्तमान में जमीन काफी कीमती हो गई है जिसके चलते आरोपितों ने संबंधित जमीन के फर्जी प्रपत्र तैयार किये और अपना हक जताने लगे। एकराय होकर जमीन पर कब्जे को पहुंच गए। विरोध पर एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी।
अरोपियों पर करीब 10 मुकदमे दर्ज
आरोप लगाया कि आरोपितों पर करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं। इधर, मुकदमे के संबंध में आरोपित सपा जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा उर्फ अमन ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर प्रशासन को गुमराह कर छवि खराब करने के उद्देश्य से प्राथमिकी लिखाई गई है। हमारे पास सभी प्रपत्र हैं। एसएसपी के समक्ष पेश होकर सच्चाई रखी जाएगी। इंस्पेक्टर सुभाषनगर सतीश कुमार राय ने बताया कि शिकायती पत्र पर प्राथमिकी लिखी है। साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।