Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bareilly News : बरेली में नेशनल शूटर पर जानलेवा हमला, IPS अफसर के नाम पर दी धमकी; जिम ट्रेनिंग को लेकर हुआ विवाद

National Shooter Fight Bareilly बताया जा रहा है कि जिम ट्रेनिंग को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। जब नेशनल शूटर जिम से वापस लौट रही थीं। उसके बाद उनपर जानलेवा हमला कर दिया गया। आईपीएस अफसर के नाम पर धमकी दी गई। हालांकि बारादरी पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर रही है।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 26 Jul 2024 07:24 PM (IST)
Hero Image
बरेली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, बरेली। जिम ट्रेनिंग के विवाद में नेशनल शूटर पर हमला किया गया। आइपीएस अफसर के नाम पर धमकी दी गई। शिकायती पत्र पर बारादरी पुलिस ने दो आरोपितों अंकित चौहान व धर्मेंद्र सिंह यादव के विरुद्ध मारपीट, गाली-गलौच व धमकी की धारा में प्राथमिकी लिखी है।

जिम ट्रेनिंग से लौटते हुए किया हमला

सिविल लाइंस निवासी राहुल गुप्ता के अनुसार, बहन निशी वैश्य नेशनल शूटर हैं। 25 जुलाई की रात सवा दस बजे बहन जिम ट्रेनिंग करके वापस घर लौट रही थी। तभी आरोपित बाक्सिंग ट्रेनर अंकित चौहान बहन को फोन कर अपनी जिम में फोन कर बुलाने लगा। बहन के मना करने पर आरोपित अपनी साथी धर्मेंद्र के साथ जिम के बाहर आ धमका।

ऑडियो भी हो रहा वायरल

गाड़ी से उतरते ही जिम ट्रेनर अभिषेक, संतोष व तौफीक के साथ मारपीट करने लगा जिससे अफरा-तफरी मच गई और भीड़ एकत्र हो गई। इस पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए।मामला थाना पहुंचा।

बारादरी पुलिस ने प्राथमिकी लिखी कि इस बीच दो मिनट 35 सेकेंड का एक आडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ जिसमें आरोपित बदला लेने के लिए 10 से 20 लाख रुपये खर्च करने की बात कह रहा है और गाली-गलौच हो रही है। इंस्पेक्टर बारादरी अमित पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी लिखकर प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें : अब नकल करते पकड़े गए तो 1 करोड़ का जुर्माना, उम्रकैद की भी सजा- यूपी लोक सेवा आयोग ने जारी की चेतावनी