Bareilly News: सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, बरेली में एक बार फिर माहौल खराब करने का प्रयास; आरोपी फरार
Bareilly News 30 जुलाई को हुए बवाल के बहाने एक बार फिर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। उमरिया सैदपुर में रहने वाले उवैश ने अपने फेसबुक एकाउंट पर उकसाने वाली पोस्ट की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी अशोभनीय शब्द लिखे। शनिवार को दारोगा संजीव कुमार शर्मा की ओर से उसके विरुद्ध आइटी एक्ट और भावना भड़काने की धाराओं में प्राथमिकी लिखी गई।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 20 Aug 2023 01:12 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बरेली: 30 जुलाई को हुए बवाल के बहाने एक बार फिर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। उमरिया सैदपुर में रहने वाले उवैश ने अपने फेसबुक एकाउंट पर उकसाने वाली पोस्ट की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी अशोभनीय शब्द लिखे। शनिवार को दारोगा संजीव कुमार शर्मा की ओर से उसके विरुद्ध आइटी एक्ट और भावना भड़काने की धाराओं में प्राथमिकी लिखी गई। जोगी नवादा में 30 जुलाई को कांवड़ियों का रास्ता रोककर मुस्लिम पक्ष के लोग सड़क पर बैठ गए थे। वे इसे नई परंपरा बता रहे थे जबकि कांवड़ियों का कहना था वह हर बार इसी रास्ते से जाते हैं।
विवाद बढ़ने पर तत्कालीन सीएम ने किया था लाठीचार्ज
विवाद बढ़ने पर तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कांवड़ियों पर लाठीचार्ज करा दिया था। उसी रात उनका तबादला कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, उवैश अली खान ने उसी घटनाक्रम का संदर्भ देकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।लिखा कि प्रदेश में गुंडों का समर्थन किया जा रहा। जोगी नवादा प्रकरण में सिर्फ तत्कालीन एसएसपी पर ही कार्रवाई क्यों की, वहां तैनात पूरी फोर्स पर कार्रवाई कर देते...! दारोगा ने लिखा कि आरोपित ने मुख्यमंत्री के विरुद्ध भी आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनप रहा था।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपित गांव से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। उसकी पोस्ट को साझा, लाइक करने वालों की पहचान भी की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।