Move to Jagran APP

Bareilly News: बरेली में भागीरथ संग सात फेरे लेकर उजमा बनीं उर्मिला, दो साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

Bareilly News दो वर्ष प्रेम संबंध के बाद उजमा पड़ोस में रहने वाले भागीरथ से शादी करना चाहती थीं मगर स्वजन दुश्मन बन बैठे। उन पर प्रतिबंध लगा दिए गए कि अकेले घर से बाहर नहीं जाएंगी। दूसरी जगह निकाह कराने के लिए लड़का तलाश किया जाने लगा। यह देख उजमा चोरी-छिपे घर से निकलीं और भागीरथ के साथ सात फेरे ले लिए।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Mon, 02 Oct 2023 09:29 AM (IST)
Hero Image
बरेली में भागीरथ संग सात फेरे लेकर उजमा बनीं उर्मिला, दो साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
जागरण संवाददाता, बरेली। दो वर्ष प्रेम संबंध के बाद उजमा पड़ोस में रहने वाले भागीरथ से शादी करना चाहती थीं मगर, स्वजन दुश्मन बन बैठे। उन पर प्रतिबंध लगा दिए गए कि अकेले घर से बाहर नहीं जाएंगी। दूसरी जगह निकाह कराने के लिए लड़का तलाश किया जाने लगा।

यह देख उजमा चोरी-छिपे घर से निकलीं और भागीरथ के साथ सात फेरे ले लिए। रविवार को मंदिर में शादी करने के बाद उन्होंने अपना नाम उर्मिला रख लिया। भागीरथ और उर्मिला पीलीभीत के न्यूरिया स्थित हुल्करी ढकिया गांव के निवासी हैं।

इसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, आठ करोड़ रुपये की भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

भगवान शिव की भक्त हैं उर्मिला

भागीरथ ने बताया कि उजमा को लेकर मढ़ीनाथ स्थित अगत्स्य मुनि आश्रम पहुंचे। वहां दोनों ने बालिग होने के प्रमाणपत्र दिखाए, तब आचार्य केके शंखधार ने शादी की रस्में पूरी कराईं। शादी के बाद उर्मिला (उजमा) ने कहा कि गांव के हिंदू परिवारों की परंपराओं को देखती थी।

इसे भी पढ़ें: अब यूपी के हर जिले में खोला जाएगा साइबर थाना, फिर से होगी एंटी रोमियो अभियान की शुरूआत; सीएम योगी के सख्त आदेश

भागीरथ से संपर्क हुआ तो देवी, देवताओं के बारे में जाना। बोलीं, मैं भगवान शिव की भक्त हूं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।