Bulldozer Action: बरेली में हिंदुओं पर हमला करने के आरोपितों के मकानों पर चलेगा बुलडोजर, लाल निशान लगाए
शाही के गौसगंज गांव में 17 जुलाई को मुहर्रम के जुलूस के दौरान मुस्लिमों ने मंदिर के सामने ढोल बजाना शुरू कर दिया। नई परंपरा बताकर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था। इसी बात से आरोपित रंजिश मान बैठे और हिंदू घरों पर हमला बोल दिया। पुलिस ने 33 आरोपित जेल भेजे हैं अब पुलिस पत्थरबाजी करने वालों पर रासुका लगाएगी और उनकी संपत्ति जब्त भी करेगी।
जागरण संवाददाता, बरेली। मुहर्रम जूलूस में नई परंपरा से रोकने में रंजिश में हिंदुओं पर हमले के आरोपितों के मकान गिराए जाएंगे। रविवार को गौसगंज गांव में जांच करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने पाया कि 11 मकान सड़क पर अतिक्रमण कर बनाए गए। देर शाम तक चिह्नीकरण के बाद टीम लौट गई, जोकि आज शेष हिस्से का सर्वे करेगी।
अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर अतिक्रमण पर बुलडोजर (बैकहो लोडर) चलेगा। इसके अलावा, उपद्रव का अन्य आरोपित आलमगीर व निजाकत अली मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। इसमें आलमगीर के पैर में गोली लगी, एक सिपाही को छर्रे लगे। पुलिस अब तक 35 आरोपितों की गिरफ्तारी कर चुकी है।
आरोपितों पर लगेगी रासुका
एसपी दक्षिणी मानुष पारीक का कहना है कि आरोपितों पर रासुका लगाई जाएगी। संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। गौसगंज गांव में 17 जुलाई को मुहर्रम के जुलूस के दौरान मंदिर के सामने ढोल बजाए गए थे। हिंदू पक्ष ने इसे नई परंपरा बताते हुए विरोध किया तो आयोजक रंजिश मान बैठे। शुक्रवार रात को भीड़ ने हिंदू परिवारों पर हमला कर दिया। महिलाओं से छेड़छाड़, तोड़फोड़, पथराव किया गया। पीड़ित पक्ष ने 50 नामजद व 15 अज्ञात पर प्राथमिकी लिखाई थी। डायल 112 पहुंचने के बाद भी आरोपित हमला करते रहे इसलिए दूसरी प्राथमिकी पुलिस की ओर से दर्ज हुई।पुलिस ने मुठभेड़ में निजाकल को गिरफ्तार किया।
इन्हें भेजा गया था जेल
शनिवार को अफसर अली, इमरान, मुख्तयार अली, अब्दुल सलाम समेत 33 आरोपितों को जेल भेज दिया गया। गांव का माहौल तनावपूर्ण होने के कारण फोर्स तैनात है। रविवार को एसडीएम तृप्ति गुप्ता के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम पहुंची, उस समय भी पीएसी साथ रही।
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों का हंगामा; कांवड़ खंडित होने पर चालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पुलिस पर भी फेंकी कुर्सियांएसडीएम का कहना है कि अतिक्रमण चिह्निंत किया गया है। यह प्रक्रिया आज भी जारी रहेगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण करने वाले आरोपित उपद्रव में भी नामजद हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।