Move to Jagran APP

बरेली में रोडवेज बस रूट में हुआ बदलाव, इस रास्ते से जाएंगी बसें; पुराने बस अड्डे पर नहीं होगा ठहराव

व्यापारियों की मांग पर नावल्टी से रोडवेज बसों को निकालने को लेकर एसपी ट्रैफिक ने मंडलायुक्त के निर्देश को पलट दिया जिसमें मंडलायुक्त ने एक माह पहले नावल्टी से बसों को नहीं निकालने के निर्देश दिए थे। अब सोमवार से बसों को पटेल चौक से नावल्टी होते हुए निकालने की तैयारी है। दूसरी ओर से कोई बस पुराने बस अड्डे पर नहीं आ पाएगी।

By Saurabh Srivastava Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sun, 26 May 2024 03:05 PM (IST)
Hero Image
बरेली में रोडवेज बस रूट में हुआ बदलाव, इस रास्ते से जाएंगी बसें; पुराने बस अड्डे पर नहीं होगा ठहराव
जागरण संवाददाता, बरेली। व्यापारियों की मांग पर नावल्टी से रोडवेज बसों को निकालने को लेकर एसपी ट्रैफिक ने मंडलायुक्त के निर्देश को पलट दिया, जिसमें मंडलायुक्त ने एक माह पहले नावल्टी से बसों को नहीं निकालने के निर्देश दिए थे। अब सोमवार से बसों को पटेल चौक से नावल्टी होते हुए निकालने की तैयारी है। दूसरी ओर से कोई बस पुराने बस अड्डे पर नहीं आ पाएगी। व्यापारियों के सुझाव के बाद एसपी ट्रैफिक ने इस बात पर सहमति जता दी है।

जाम से व्यापारी परेशान

शहर के पुराना रोडवेज से लेकर बरेली कालेज तक लगने वाले जाम से व्यापारी परेशान है। जाम के कारण उन्हें व्यापार करने में दिक्कत हो रही है। शनिवार को बरेली इलेक्ट्रिकल कांटेक्टर मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी ट्रैफिक शिवराज से मिला।

व्यापारियों ने कहा कि बरेली कालेज व नावल्टी दोनों चौराहों की ओर से बस का आगमन होता है, जिससे रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है। व्यापारियों ने सुझाव दिया कि बस नावल्टी चौराहे से रोडवेज जाएं और बरेली कालेज गेट होते निकल जाएं। सिकलापुर चौराहे से बस अड्डे की ओर ई-रिक्शा और आटो का प्रतिबंध रहे।

ई-रिक्शा और टेंपो को रोडवेज की तरफ जाना हो तो नावल्टी चौराहे होकर जाएं। एसोसिएशन के संरक्षक संजीव चांदना ने बताया कि इस पर एसपी ट्रैफिक ने भी सहमति जताई। सोमवार से ही इसे ही लागू कराने को कहा है। इस दौरान मंडल में अध्यक्ष कुलभूषण बग्गा, राजन गुप्ता, जितेंद्र साहनी, राहुल अग्रवाल, अरुण भसीन राजीव कथूरिया आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।