Move to Jagran APP

Bareilly Smart City: बरेली के इन दस स्थानों पर मिलेगा फ्री इंटरनेट का मजा, देखिए कितने एमपीबीएस की मिलेगी स्पीड

Bareilly Smart City बरेली स्मार्ट सिटी के दस स्थानों पर लोगों को फ्री इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी। लोगों को अच्छी स्पीड भी मिलेगी।जिससे वह इंटरनेट चलाने का मजा ले सकेंगे। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत दस स्थानों पर वाइफाइ लगे है।

By Ravi MishraEdited By: Updated: Thu, 28 Apr 2022 08:59 AM (IST)
Hero Image
बरेली के इन दस स्थानों पर मिलेगा फ्री इंटरनेट का मजा, देखिए कितने एमपीबीएस की मिलेगी स्पीड
 बरेली, जेएनएन। Bareilly Smart City : शहर के लोग अब दस प्रमुख स्थानों पर मुफ्त में इंटरनेट का आनंद उठासकेंगे। इसके लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत तेजी के साथ फ्री वाइफाइ इंटरनेट कनेक्टविटी से लैस किया जा रहा है। सभी स्थानों को डिजिटल इंडिया के तहत इसे आइसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) से जोड़ा जाएगा।

पहले चरण का काम पूरा, खर्च उठाएगी स्मार्ट सिटी परियाेजना

स्मार्ट सिटी परियाेजना के तहत शहर के लोगों को मुफ्त इंटरनेट का तोहफा मिलने जा रहा है। पहले चरण में सिविल लाइंस हनुमान मंदिर, जिलाधिकारी कार्यालय, गांधी उद्यान, ओल्ड बस स्टैंड, सीआइ पार्क, कुतुबखाना चौराहा व नगर निगम बरेली समेत दस स्थानों वाइफाइ लगाने का काम पूरा हो गया है। जहां लोग पहुंच कर मुफ्त इंटरनेट का सुविधा उठा सकते हैं। इंटरनेट इस्तेमाल होने का पूरा खर्च स्मार्ट सिटी परियोजना उठाएगी।

इंटरनेट स्पीड का रखा खास ध्यान, आधे घंटे तक कर सकेंगे लाॅॅगिन 

शहर में लगे वाइफाइ में 100 एमबीपीएस (मेगा बिट पर सेकेंड) स्पीड रखा गया है। जो 60-70 मीटर रेंज तक चलेगा। इस स्पीड में 100 एमबी फाइल डाउनलोड करने में महज सात से आठ सेकेंड का समय लगेगा। यहां से लोग एक बार में आधे घंटे तक लागिन कर सकेंगे। इसके बाद दोबारा लागिन करना होगा।

मुफ्त में चला सकेंगे हर तरह के एप, हनीबेल कंपनी काे साैंपी जिम्मेदारी

यहां पहुंच कर लोग मुफ्त में हर तरह के एप चला सकते हैं। इंटरनेट हमेशा सुचारु रूप से चले इसके लिए हनीबेल कंपनी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो किसी भी समय इंटरनेट में कमी की शिकायत पर पहुंच कर समस्या हल करेगी।

स्मार्ट सिटी परियोजना के शहर के लोगों को मुफ्त में इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए पहले चरण में दस स्थानों पर यह सेवा दी जा रही है। जैसा ही उच्चाधिकारियों का निर्देश होगा यह संख्या बढ़ा दी जाएगी।सुशील सक्सेना, प्रबंधक, स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।