Move to Jagran APP

बरेली में ' तमंचे पर डिस्को' करने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, सात को जेल; महिला कलाकारों पर लुटाए थे रुपये

Bareilly News एक शादी समारोह के दौरान तमंचे पर डिस्को गाने पर हवाई फायरिंग की गई। इस मामले में सात नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोमवार को नामजद ग्राम प्रधान हारिश खान समेत सातों नामजदों को जेल भेज दिया गया। सभी आरोपियों पर हर्ष फायरिंग दहशत फैलाने और सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने की धाराओं में कार्रवाई की गई है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 05 Nov 2024 07:24 AM (IST)
Hero Image
खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर का उपयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, बरेली। धंतिया गांव में तमंचे पर डिस्को गाने के दौरान हवाई फायरिंग में सात नामजद और 150 अज्ञात पर प्राथमिकी लिखी गई। सोमवार को नामजद ग्राम प्रधान हारिश खान समेत सातों नामजद को जेल भेज दिया गया। सभी आरोपियों पर हर्ष फायरिंग, दहशत फैलाने, सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने की धारा में कर्रवाई हुई है।

ग्राम प्रधान हारिश खान के बेटे जीशान की शादी का शनिवार को मंडप था। आरोप है कि इस मौके पर प्रधान ने खाली पड़ी ग्राम समाज की जमीन पर बिना प्रशासन की अनुमति के नर्तकियों को बुला लिया और अश्लील डांस शुरू करा दिया।

समारोह में की फायरिंग, लोगों ने बनाया वीडियो

इस दौरान कई लोग नर्तकियों पर रुपये उड़ाने लगे तो कुछ लोगों ने अवैध असलहा से कई राउंड हवाई फायरिंग कर दी। इस बीच किसी ग्रामीण ने पूरे कार्यक्रम की वीडियो बनाकर इटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी।

पुलिस ने 150 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस

इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने रविवार की रात ग्राम प्रधान हारिश खान, उनके भाई आरिफ, बेटे अरबाज, जीशान, भतीजे वाजिद और गांव के रिजवान, बाबू, आरिफ उर्फ सब्बुआ को नामजद करते हुए 150 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी।

चरस गांजा पत्ती के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सीबीगंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को पौने चार किलो चरस गांजा पत्ती समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस को मिली थी सूचना

इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि रविवार रात उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की दो लोग गांजा पत्ती के साथ बंडिया गांव के पास नहर किनारे खड़े होकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं, सूचना पर उन्होंने अपनी टीम को मौके पर भेजा। पुलिस को देख दोनों तस्कर पहले भागने लगे बाद में पुलिस ने घेरा बंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए तस्कर ग्राहकों का कर रहे थे इंतजार, पुलिस ने आरोपितों को भेजा जेल

पुलिस ने तलाशी दौरान दोनों के पास से पौने चार किलो गांजा पत्ती बरामद हुई पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों तस्करों ने अपना नाम सलीम पुत्र बली मोहम्मद निवासी बंडिया, समीर पुत्र आरिफ हुसैन निवासी नई बस्ती मथुरापुर बताया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह ग्राहक के इंतजार में यहां खड़े थे उन्हें इससे मोटी कमाई हो जाती थी। दोनों आरोपितों के विरुद्ध लिखा पढ़ी कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ेंः यूपी में डीजीपी की नियुक्ति का नियम बदला, योगी सरकार ने बनाई नई नियमावली… क्या पद पर बने रहेंगे प्रशांत कुमार?

ये भी पढ़ेंः UP By Election 2024: यूपी में विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 नवंबर की जगह इस दिन होगी वोटिंग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।