बरेली में गैंगवार में शामिल भाजपा नेता के खिलाफ BDA की कार्रवाई, बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा होटल
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भाजपा नेता राजीव राणा समेत अन्य के खिलाफ बरेली विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह बीडीए भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर आरोपितों के होटल ध्वस्त करने पहुंचा। गैंगवार में शामिल भाजपा नेता व उसके अन्य सहयोगियों के अवैध होटल को बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
जागरण संवाददाता बरेली। शहर में सरेआम गोलीबारी कर कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले भाजपा नेता राजीव राणा समेत अन्य आरोपितों के विरुद्ध प्रशासन की निगाहें टेढ़ी हो गई। गुरुवार सुबह ही भारी पुलिस बल के साथ बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) का बुलडोजर आरोपितों के होटल ध्वस्त करने पहुंच गया।
गैंगवार में शामिल आरोपित राजीव राणा व अन्य सहयोगियों के अवैध रूप से मिले होटल की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई बरेली विकास प्राधिकरण ने शुरू कर दी है।
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. ने बताया कि देर रात उच्चाधिकारियों के निर्देश आने के बाद आरोपितों के संपत्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। अब तक जांच में गैंगवार में शामिल राजीव राणा व अन्य आरोपितों के तीन होटल अवैध रूप से बने पाये गये हैं, जिनके दो होटलों पर पूर्व में ही ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया जा चुका है। बताया कि आरोपितों के अन्य संपत्तियों की भी जांच कराई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: यूपी में सामने आया हैरान करने वाला मामला, लैपटॉप पर काम करते अचानक बैंककर्मी हो गया बेहोश, कुछ ही पलों में मौत
इसे भी पढ़ें: यूपी में सनसनीखेज वारदात, अवैध संबंधों के शक में युवक का गला काटने का प्रयास; VIDEO VIRAL
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।