Move to Jagran APP

ग्रामीणों से बचकर भागे बीडीओ, युवक गाड़ी में लटककर चार किमी तक घिसटा

बरेली के ब्लॉक रामनगर के किटौना गांव में शौचालय की बकाया राशि को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों से बचकर भागे बीडीओ को ग्रामीणों ने कुछ इस तरह से घेरा।

By Nawal MishraEdited By: Updated: Fri, 13 Apr 2018 07:18 PM (IST)
Hero Image
ग्रामीणों से बचकर भागे बीडीओ, युवक गाड़ी में लटककर चार किमी तक घिसटा
बरेली (जेएनएन)। बरेली के ब्लॉक रामनगर के किटौना गांव में शौचालय की बकाया राशि को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बीडीओ को घेर लिया। बीडीओ वहां से बचकर भागे तो ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। उनकी गाड़ी पर एक ग्रामीण सामने से आकर लटक गया। बीडीओ ने गाड़ी नहीं रुकवाई और करीब चार किमी तक युवक चलती गाड़ी में खतरे के बीच लटका रहा। बाद में बीडीओ ने मामले में तहरीर दी और पूरे घटनाक्रम से डीएम को अवगत कराया है। इसके बाद युवक की तरफ से भी तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि किटौना गांव के लोग बीडीओ पर रिश्वत मांगने और शौचालय निर्माण की रकम रोकने का आरोप लगा रहैं।

रामनगर ब्लॉक से करीब पांच किमी दूर किटौना गांव पड़ता है। इस गांव में 105 इज्जतघर लाभार्थी हैं, जिनके खाते मे छह-छह हजार रुपए आए। इनमें 70 लोगों ने ही निर्माण कराया वो भी मानकों के अनुरूप नहीं। पिछले कई दिनों से शौचालय को लेकर यह लोग हंगामा कर रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर शेष भुगतान को लेकर गांव के ब्रजपाल के साथ आधा दर्जन से अधिक लोग ब्लॉक पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। बीडीओ पंकज कुमार गौतम का आरोप है कि ब्रजपाल आते ही गाली-गलौज करने लगा। मेज पर रखे कई कागज फाड़ दिए। किसी तरह मामला शांत किया। इसके बाद ग्राम मउचन्दपुर से वापस आते समय इन लोगों ने गाड़ी को रोक लिया और निकलने की कोशिश की तो ब्रजपाल गाड़ी के सामने आ गया और बोनट पर चढ़ गया। कुछ लोग पीछे से भी भागे। चार किमी तक ब्रजपाल गाड़ी के आगे लटका रहा। रामनगर आकर भीड़भाड़ होने पर ब्रजपाल गाड़ी से उतर गया। 

यह बोले बीडीओ 

बीडीओ पंकज कुमार गौतम का कहना है कि कई दिनों से किटौना के लोग ब्लॉक पर आकर हंगामा कर रहे हैं। आज तो हद ही हो गई। शराब के नशे मे कई लोग आए और हमलावर हो गए। बाद में मउ गांव में भी घेर लिया। वहां से भागा तो गाड़ी पर चढ़ गए। ऐसी हालत मे कैसे काम करें। मानक के अनुरूप काम नही हुआ है और हमसे पेमेंट मांग रहे हैं। डीएम को पूरा मामला बता दिया है। ऐसी स्थिति मे कोई कर्मचारी काम नही कर सकता। पूरे मामले को लेकर थाने में तहरीर दी है।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।