बरेली में भाजपा नेता का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल हुआ तो देना पड़ा इस्तीफा, महिला ने कहा; निकाह का झांसा देकर किया शोषण
BJP Leader Resign Update News रादरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने जावेद अंसारी व इरफान अंसारी व एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई है। आरोप है कि आरोपित उनका निकाह नहीं होने दे रहे हैं जबकि वह एक युवक से निकाह करना चाहती हैं। उन्होंने आरोपितों से अपनी जान का खतरा बताया है। इस मामले में बीजेपी पदाधिकारी अनीस अंसारी ने इस्तीफा दे दिया है।
हनीट्रैप व रंगदारी की प्राथमिकी
छेड़खानी कर बनाए गए ऑडियो
शुक्रवार रात को अनीस ने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने भाजपा के महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना को पत्र भेजकर लिखा कि मेरे विरुद्ध झूठे आरोप लगाए जा रहे। षड्यंत्र किया गया है। ऐसी स्थिति में मुझे पदमुक्त कर दिया जाए। अनीस का कहना है कि एआइ के जरिये फेक ऑडियो बनाए गए हैं। उनमें मेरी असली आवाज नहीं है। महिला के संदर्भ में उनका तर्क था कि उसके विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी। अब वह झूठे आरोप लगा रही। (दैनिक जागरण ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।)अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी ने इस्तीफा दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। - अधीर सक्सेना, महानगर अध्यक्ष भाजपाकुछ विरोधी तत्व मेरी छवि धूमिल करने के लिए तरह-तरह के प्रपंच रच रहे हैं जिससे मेरी और भाजपा की छवि खराब हो रही है। मुझ पर लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार हैं। निष्पक्ष जांच में जब तक आरोप मुक्त नहीं हो जाता तब तक के लिए पद छोड़ने के लिए महानगर अध्यक्ष को इस्तीफा भेज दिया है। महिला के विरुद्ध हनी ट्रैप में फंसाकर 10 लाख रुपये मांगने की प्राथमिकी लिखा चुका हूं।
- अनीस अंसारी, महानगर अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा
महिला ने जो शिकायती पत्र सौंपा है उसकी जांच कराई जा रही है। पूर्व में लिखे गई प्राथमिकी ने अनीश का आरोपित नहीं बनाया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। मानुष पारीख, एसटी सिटी