बरेली में महिला के आरोपों से मची खलबली: 'निकाह से रोक रहे आरोपित, बच्चों को मारने की धमकी; अश्लीलता भी की'
Bareilly Update News जावेद अंसारी पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि वह उसका निकाह नहीं होने दे रहे हैं। महिला का कहना है कि वह एक युवक से निकाह करना चाहती है लेकिन अंसारी उसे धमका रहे हैं और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
जागरण संवाददाता, बरेली। बारादरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने जावेद अंसारी व इरफान अंसारी व एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई है। आरोप है कि आरोपित उनका निकाह नहीं होने दे रहे हैं, जबकि वह एक युवक से निकाह करना चाहती हैं। उन्होंने आरोपितों से अपनी जान का खतरा बताया है। मामला एक बडे राजनीतिक संगठन के प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से जुड़ा हुआ है।
महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक युवक से निकाह करना चाहती हैं। आरोपित जावेद अंसारी उससे उनका निकाह नहीं होने दे रहा है। उन्होंने पुलिस सको बताया कि सात नवंबर को वह जावेद के घर गई तो उन्होंने हाथ जोड़कर जावेद से कहा कि उसका निकाह हो जाने दो।
उसके छोटे-छोटे दो बच्चे हैं, वह भूखे प्यासे मर रहे हैं। उस वक्त जावेद की पत्नी भी मौजूद थी। गुस्साई उनकी पत्नी ने कहा कि दोनों लोग बाहर जाकर बात करें। इसके बाद दोनों ने बाहर आकर बात की और महिला वहां से चली गई।
आरोपित ने महिला को धमकाया
आरोप है कि अगले दिन फिर से जावेद अंसारी उनके घर में एक आदमी को लेकर घर में घुस आया और एक व्यक्ति को मकान के नीचे ही खड़ा करके आ गया। आरोपित ने धमकाया कि जो नीचे खड़ा है वह इरफान अंसारी है वह अपने भतीते का मर्डर कर चुका है। उसके बच्चों का भी उसी से मर्डर करा दिया जाएगा। इससे घबराई महिला ने अपना फोन उठाकर वीडियो बनाना चाहा तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। मामले में पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, मैदानी इलाकों में धुंध तो पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के आसार
ऑनलाइन बेच दी चोरी की बाइक
चोरी की बाइक एक युवक ने ऑनलाइन सामान बेचने वाली वेबसाइट पर बेच दी। जब पीड़ित ने आरसी मांगी तो उसने खोने का बहाना बनाया, कहा कि दूसरी आरसी जल्द उसे दे देगा। जब पीड़ित ने बाइक की पड़ताल तो उसे बाइक चोरी की होने की जानकारी हुई। पीड़ित ने आरोपित पर प्राथमिकी लिखवाई है।ये भी पढ़ेंः UP News: यूपी पुलिस कुछ भी कर सकती है! बदायूं में 200 के नोटों ने खोली पोल, इंस्पेक्टर व हेड मुहर्रिर पर केस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।