Bareilly News: छात्रा के काम आई मिशन शक्ति की सीख, छेड़छाड कर रहे मनचले से खुद को बचाया; चीखकर जुटाई भीड़
Bareilly News बरेली में सातवीं की एक छात्रा ने मिशन शक्ति की सीख का इस्तेमाल कर खुद को एक मनचले से बचाया। मनचले ने उसे घेर लिया और छेड़छाड़ करने लगा लेकिन छात्रा ने जोर से शोर मचाकर भीड़ इकट्ठी कर ली। इसके बाद लोगों ने मनचले की पिटाई कर दी इस घटना के बाद छात्रा की तारीफ हो रही है।
जागरण संवाददाता, बरेली। मिशन शक्ति की सीख सातवीं की छात्रा के बड़े काम आई। मनचले ने घेरा तो उसने शोर मचाकर भीड़ एकत्र कर ली। इसके बाद मनचले की पिटाई हुई और छात्रा बेखौफ वहां से चली गई। सोमवार को शिक्षक ने छात्रा की आपबीती इंटरनेट मीडिया पर साझा की। इसके बाद उसे नजीर के तौर पर देखा जाने लगा।
इंटरनेट मीडिया यूजर लिख रहे कि इसी तरह डटकर सामना करें तो मनचले दुस्साहस नहीं कर सकेंगे। छात्रा शुक्रवार को भुता कस्बा के स्कूल में पढ़ने जा रही थी। रास्ते में एक युवक ने उसे घेर लिया। छेड़छाड़ की। फिर स्कूल बैग छीनने लगा। विरोध पर हाथापाई करने लगा। यह देखकर छात्रा जोर से चीखने लगी। उसकी आवाज सुनकर आए राहगीरों ने मनचले को पीट दिया।
छात्रा ने शिक्षक को बताया घटनाक्रम
सोमवार को छात्रा ने अपने शिक्षक को घटनाक्रम बताया। कहा कि कुछ दिन पहले स्कूल में मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम हुआ था। उसमें बताया गया कि यदि कोई छेड़छाड़ या अश्लीलता करे तो चीखते हुए विरोध करें। आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाएं। मुझे वह सीख याद थी, उसी के सहारे मनचले को पछाड़ दिया। शिक्षक ने बताया कि छात्रा को सम्मानित करेंगे ताकि अन्य लड़कियां भी प्रेरित हो सकें।किशोरी के अपहरण का प्रयास, हिंदू संगठनों ने काटा हंगामा
बरेली कोतवाली क्षेत्र में हिंदू किशोरी के अपहरण की कोशिश की गई। हिंदू संगठनों ने जब यह देखा तो कोतवाली के पास आरोपितों की कार रोक कर उसमें से युवती समेत तीनों आरोपितों को थाने ले गए। उन्होंने कोतवाली में हंगामा काटा पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए उनका घेराव किया। बाद में पुलिस ने किशोरी के स्वजन से बातचीत के बाद शिकायती पत्र के आधार पर मुजाहिद, इरशाद और एक नाबालिग के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी है।
कक्षा नौ की छात्रा है पीड़िता
स्वजन ने शिकायती पत्र में बताया कि उनकी बेटी कक्षा नौ की छात्रा है। वह शहर के एक स्कूल में पढ़ती है। सुबह वह उसे स्कूल छोड़कर आए थे। आरोप है कि इसके बाद घंटाघर से उनकी बेटी को कुछ लोगों ने अपनी कार में बैठा लिया। अपहरण का प्रयास करते देख कुछ लोगों ने कार चालक को रोकने का प्रयास किया तो आरोपित कार लेकर भागने लगे। लोगों ने पीछा किया और कोतवाली के पास आकर कार को रोक लिया। उसमें से छात्रा को निकाला और बैठे तीनों युवकों से पूछताछ शुरू कर दी।ये भी पढ़ेंः दुष्कर्म पीड़िता 13 वर्षीय किशोरी ने बेटी को दिया जन्म, राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम का सेवादार है आरोपित
ये भी पढ़ेंः UP News: दुल्हन पक्ष की लड़की को रसगुल्ला न देने पर बरातियों-घरातियों में मचा घमासान, पुलिस-पीएसी ने संभाले हालात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।