बरेली एसओजी टीम का विवादों से है पुराना नाता, पहले वसूली अब सट्टे का खेल हुआ उजागर; वायरल आडियो ने खोली पोल
यूपी-112 में मनचाही तैनाती के नाम पर वसूली का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब एसओजी का खेल उजागर हुआ है। दो मिनट 14 सेकेंड के एक प्रसारित आडियो के मुताबिक सट्टेबाज एक युवक से दावा कर रहा है कि उसकी सब जगह सेटिंग है। एसओजी को बराबर रुपये जा रहे हैं। युवक को भरोसा दिलाने को सट्टेबाज यहां तक कहता है कि तुझे...
By Anuj MishraEdited By: riya.pandeyUpdated: Fri, 27 Oct 2023 01:49 PM (IST)
अनुज मिश्र, बरेली। यूपी-112 में मनचाही तैनाती के नाम पर वसूली का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब एसओजी का खेल उजागर हुआ है। दो मिनट 14 सेकेंड के एक प्रसारित आडियो के मुताबिक, सट्टेबाज एक युवक से दावा कर रहा है कि उसकी सब जगह सेटिंग है। एसओजी को बराबर रुपये जा रहे हैं। युवक को भरोसा दिलाने को सट्टेबाज यहां तक कहता है कि तुझे भरोसा न हो तो तेरी बात कराऊं। वह चौकी पुलिस तक की संलिप्तता की बात स्वीकार करता है। एसओजी में जिस कर्मी के जरिये सेटिंग है। उसका नाम तक लेता है। कहता है कि तू बिंदास होकर खेल। मैं तेरा जिम्मेदार हूं।
पेश है प्रसारित आडियो में बातचीत के अंश :
सट्टेबाज : तू गेम भेज अपना।युवक : कल आकर बात करूंगा, आमने-सामने।
सट्टेबाज : नहीं। तू गेम भेज दे अपना।युवक : कोई खतरा तो नहीं है। एसओजी में तो पैसे जा ही रहे हैं ना।
सट्टेबाज : क्या बात कर रहा है? शक हो तो तुम्हें नंबर दे दूं। बात करा दूं।
सट्टेबाज : मेरे मोहल्ले के लड़के का मोबाइल छीनकर ले गए थे। मैंने फोन किया तो वापस कर दिया।युवक : किसको फोन किया तुमने?सट्टेबाज : एसओजी वालों को।युवक : किसको? शकील भाई को।सट्टेबाज : नहीं, मोहित भाई को। मोबाइल छीनकर धोखे में ले गए थे न।युवक : चलो यह अच्छा है, तुम्हारी मोहित भाई से सेटिंग है।
सट्टेबाज : सबसे सेटिंग है। क्या समझ रहा है तू अपने भाई को।युवक : मुझे मालूम है। अल्लाह का शुक्र है। तेरा अच्छा काम है। सबको पैसे देता है तू।सट्टेबाज : इज्जत है तो सब कुछ है। तेरे भाई ने इतने पैसे नहीं कमाए लेकिन, इज्जत कमाई है।युवक : खेलने आऊं तो डर वाली बात तो नहीं है।सट्टेबाज : तू बिंदास होकर आ। मैं जिम्मेदार हूं तेरा।
युवक : तू अपने रुपये डलवाता रह, खेल करवा।सट्टेबाज : तेरी कसम। मैंने खेल करवाया लेकिन, अन्ना ने एक रुपया नहीं दिया।युवक : वह पैसे नहीं देता।सट्टेबाज : तो खेलने कौन देगा? कोई दबाव में थोड़ी हैं।युवक : तू उससे कह, सब जगह पैसे देने होते हैं। यदि देगा नहीं तो कहां से निकालूंगा।
सट्टेबाज : भाई। शाम का समय हो गया है। पुलिस वाले पैसे मांग रहे हैं?युवक : कौन? एसओजी वाले या चौकी वाले?सट्टेबाज : चौकी वाले। इनको रोज देने होते हैं।युवक : एसओजी को सिर्फ सट्टे का ही पता है न।सट्टेबाज : हां।युवक : चलो। यह ठीक है कि उन्हें जुए का नहीं पता। कल आकर बात करता हूं।
सट्टेबाज : ठीक है।(नोट: प्रसारित आडियो की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता।)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।